/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/26/irctc-leh-ladakh-83.jpg)
सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)
IRCTC Ladakh Tour: गर्मियां पूरी तरह शुरू हो गई हैं. ऐसे में लोगों ने हिल स्टेशन पर घूमने जाने का प्लान बनाना शुरू कर दिया है. यदि आप भी गर्मियों की छुट्टियों में पहाड़ पर घूमने जाना पसंद करते हैं ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने लेह लद्दाक घूमने जाने वालों के लिए शानदार टूर पैकेज लॅान्च किया है. आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने ये टूर पैकेज खासकर कोलकाता के सैलानियों के लिए डिजाइन किया है. टूर पैकेज के दौरान आपको कई अन्य सुविधाओं का लाभ भी मिलने वाला है..
क्या रहेगा टूर का शेड्यूल
लेह लद्दाक के इस शानदार टूर पैकेज की शुरूआत 20 जून और 28 जून 2024 को रही है. यह पूरा पैकेज 6 दिन और 7 रात के लिए निर्धारित किया है. सुविधाओं की बात करें तो इस टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच व डीनर तीनों मील्स की सुविधा मिल रही है. वहीं एसी डीलेक्स होटल में ठहरने की सुविधा भी दी जा रही है. पैकेज में आपको शाम वैली, लेह, नुब्रा, टुर्टुक घाटी और पैंगोंग में की सैर करने का मौका मिल रहा है. साथ ही एक हिन्दी बोलने वाले गाइड की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा लोकल में घूमने के लिए टैक्सी की व्यवस्था भी की गई है..
इतना आएगा खर्च
खर्च की बात करें तो आपको सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 81,200 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा. वहीं डबल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 74,300 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 73,410 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा. अपनी सीट बुक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके अलावा आप निकटवर्ती कार्यालय जाकर भी अपनी सीट बुक कर सकते हैं..
HIGHLIGHTS
- गर्मियों की छुट्टियों के लिए बेहतर हो सकता है डेस्टीनेशन
- पैकेज के दौरान तमाम सुविधाओं का मिलेगा सैलानियों को लाभ
- आईआरसीटीसी ने 6 दिन और 7 रात की टूर के लिए निर्धारित
Source : News Nation Bureau