Advertisment

IRCTC Tour: सिर्फ 25,730 रुपए में घूमें पूरा मेघालय, IRCTC दे रहा मौका

IRCTC Meghalaya Tour: कहा जाता है कि धरती की खूबसूरती देखनी है तो देश के नॅार्थ इस्ट हिस्से में जरूर घूमकर आएं. लेकिन कई बार व्यक्ति बजट के चक्कर में पूरी उम्र भी मेघालय नहीं जा पाता.

author-image
Sunder Singh
New Update
Meghalaya tour

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

IRCTC Meghalaya Tour:  कहा जाता है कि धरती की खूबसूरती देखनी है तो देश के नॅार्थ इस्ट हिस्से में जरूर घूमकर आएं. लेकिन कई बार व्यक्ति बजट के चक्कर में पूरी उम्र भी मेघालय नहीं जा पाता. यदि आप भी मन में खूबसूरत मेघालय घूमने का सपना संजोए हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने मेघालय टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसमें सैलानियों को गुवाहाटी, शिलांग, चेरापूंजी, डौकी और मावलिनोंग की सैर करने का मौका मिल रहा है. वो भी बहुत किफायती रेट में. क्योंकि आईआरसीटीसी तमाम सुविधाओं के साथ मेघालय टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसमें आपको तमाम सुविधाओं का लाभ मिल रहा है... 

यह भी पढ़ें :Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब सिर्फ इतने रुपए में मिलेगा प्लेटफॅार्म टिकट

ये रहेगा टूर का पूरा शेड्यूल 
आपको बता दें कि इस टूर पैकेज का नाम है आईआरसीटीसी ने Essence of Meghalaya Group Package Ex-Guwahati. रखा है. जिसमें सैलानियों को गुवाहाटी, शिलांग, चेरापूंजी, डौकी और मावलिनोंग की सैर करने का मौका मिल रहा है. वहीं आपको पता दें कि यह पूरा टूर बस के द्वारा संपन्न किया जाएगा. सैलानियों को एसी टूरिस्ट बस से सफर करने का मौका मिल रहा है. वहीं टूर की अवधि की बात करें तो  यात्रियों को 7 दिन और 6 रात घूमने का अवसर इसमें आईआरसीटीसी द्वारा दिया जा रहा है. इसके अलावा ब्रेकफास्ट, लंच व डीनर की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही एसी रूम में रूकने की सुविधा सैलानियों को मिल रही है.. 

इतना आएगा खर्च
टूर पैकेज की खास बात, इसमें ट्रैवल्स इंश्योरेंस की सुविधा दी जा रही है.  साथ ही इसमें रोड टोल और पार्किंग फीस जैसे फीस भी शामिल है. खर्च की बात करें तो कैटेगिरी के हिसाब से  प्रति व्यक्ति किराया चुनाना होगा. सिंगल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति 35,000 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी पर 27,850 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 25,730 रुपये का शुल्क देना होगा. अपनी सीट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जा सकते हैं...

HIGHLIGHTS

  • टूर पैकेज में आपको तमाम तरह की मिल रहीं सुविधाएं
  • नॉर्थ ईस्ट हिस्सा अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए है प्रशिद्ध
  • लोकल घूमने के लिए एसी बस की व्यवस्था, इन सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ

Source : News Nation Bureau

IRCTC Meghalaya Tour ex Guwahati Tour Details IRCTC Meghalaya Tour ex Guwahati IRCTC IRCTC TourIndian Railway IRCTC Meghalaya Tour
Advertisment
Advertisment
Advertisment