अब ट्रेन छूटने पर ऐसे मिलेगा रिफंड, जानिए पूरी प्रक्रिया

The Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) की ओर से PNR Linking की खास सुविधा दे रही है जो काफी उपयोगी साबित हो सकती है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Fact Check: भारतीय रेलवे ने IRCTC में निकाली नौकरियां, जानें सच

अब ट्रेन छूटने पर ऐसे मिलेगा रिफंड, जानिए पूरी प्रक्रिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

अगर आप किसी ऐसी जगह की यात्रा कर रहे हैं जहां अपने गंतव्य (destination) तक पहुंचने के लिए आपको सीधी ट्रेन नहीं मिल रही बल्कि आपको ट्रेन बदल पड़ता है तो इस परिस्थिति में आपके पास दूसरी ट्रेन छूट जाने पर आपको रिफंड मिल सकेगा.
दरअसल The Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) की ओर से PNR Linking की खास सुविधा दे रही है जो काफी उपयोगी साबित हो सकती है. आज हम आपको इसी सुविधा के बारे में बताने जा रहे है-

Advertisment

यह भी पढ़ें: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने फोन पर सोनिया गांधी से कहा... सब कुछ है पॉजिटिव

जानिए कैसे होगा ये काम-
आपको बता दें कि अगर आप कनेक्टिंग ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो आपको बस दोनों ट्रेनों के पीएनआर (PNR) को लिंक करना होगा. इससे अगर आपकी दूसरी ट्रेन छूट भी जाती है तो आप टिकट कैंसिल करके रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

जानिए कैसे करना होगा लिंक
#1- IRCTC की मोबाइल ऐप या वेबसाइट के जरिए टिकट बुक करने पर Connecting journery booking का ऑप्शन मिलेगा.
#2- 'Connecting journey booking' विकल्प चुनने पर आपको ये देखना होगा कि जहां जाना है वहां कौन-कौन सी ट्रेन जाती है.
#3- ट्रेन में सीट की उपलब्धता होने के हिसाब से अपना टिकट बुक कर लें.
#4- इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि जिन दो पीएनआर को आप लिंक करना चाहते हैं वो दोनों एक ही आईडी से बुक होने चाहिए.
#5- अपना ट्रेन सेलेक्ट करने के बाद आप "Book Now" विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद आपको Connecting PNR नम्बर का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: सोमवार तक पेश करें राज्यपाल का आदेश और फडणवीस द्वारा दिया गया समर्थन पत्र- सुप्रीम कोर्ट

कुछ खास प्वाइंट जिन्हें आपको ध्यान में रखने की जरूरत है-

  • जिन दो ट्रेनों के पीएनआर लिंक करना चाहते हैं उनके बीच में पांच घंटे से अधिक का गैप नहीं होना चाहिए.
  • बता दें कि सिर्फ आरएसी और कंफर्म टिकट को ही लिंक किया जा सकता है.
  • एक बार आपने दोनों ट्रेनों के टिकट को लिंक करने के बाद इसमें कोई भी बदलाव नहीं हो पाएगा.

HIGHLIGHTS

  • IRCTC में अब मिल सकेगा ट्रेन छूटने पर रिफंड.
  • बस एक छोटा सा काम करके आप रेलवे से ट्रेन छूटने पर रिफंड ले सकते हैं. 
  • पीएनआर लिंक सुविधा का इस्तेमाल कर आप उठा सकते हैं ये लाभ.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Linking Train Tickets pnr Indian Railway IRCTC Train Ticket
      
Advertisment