/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/10/irctc-railway-29.jpg)
ट्रेनों में अब रूखी-सूखी रोटी नहीं, मिलेगा तर माल
IRCTC अब ट्रेनों में खाने-पीने के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. अगले दो माह में भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ट्रेनों में यह बदलाव देखने को मिलने लगेगा. इस बदलाव के तहत अब सफर के दौरान रूखी-सूखी रोटी नहीं, बल्कि खाने के लजीज व्यंजन आपके सामने परोसे जाएंगे. दरअसल IRCTC मौजूदा कैटरिंग के मेन्यू को रिवाइज़ करने जा रहा है. ट्रेनों में मिलने वाले चावल, दाल, रोटी, सब्ज़ी की थाली की जगह जल्द ही राज़मा-चावल, छोले-भटूरे, पूड़ी सब्ज़ी खाने को मिलेगी. थाली की जगह पर स्थानीय व्यंजन भी परोसे जाएंगे. IRCTC का मकसद महज़ 50 रुपये में अच्छी क्वालिटी का खाना उपलब्ध कराना है.
यह भी पढ़ें : लैंडर विक्रम से संपर्क करने के लिए बचे मात्र 11 दिन, अब क्या NASA की मदद लेगा ISRO?
जानें क्या बदलाव करने जा रहा IRCTC
(1) IRCTC के बेस किचन में पकाये जा रहे भोजन की गुणवत्ता की निगरानी के लिए CCTV कैमरे लगाए जाएंगे. अभी तक IRCTC के 44 बेस किचन में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं.
(2) खान-पान की निगरानी के अलावा सुरक्षा के लिहाज से भी सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं. इस साल के अंत तक सभी बड़े स्टेशनों पर और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे.
(3) ट्रेनों के ईंजनों में REAL TIME INFORMATION SYSTEM यानि RTIS लगाए जाएंगे. अब तक रेलवे के 5320 ईंजनों में RTIS लगाए जा चुके हैं.
(4) अब तक रेलवे ने 4000 से ज़्यादा स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा शुरू कर दी है. रेलवे का अनुमान है कि सितंबर के अंत तक 6000 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सुविधा शुरू हो जाएगी.
ट्रेनों में अब रूखी-सूखी रोटी नहीं, मिलेगा तर माल, IRCTC के नए नियमों को जानना आपके लिए बहुत जरूरी
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो