IRCTC Indian Railway: रेलवे स्टाफ के लिए बड़ी राहत, करेंगे अब घर से काम

पश्चिम मध्य रेल के मुख्यालय जबलपुर से जारी नए आदेश के तहत रेलवे कार्यालयों, डिपो एवं वर्कशॉप में 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है.

author-image
Radha Agrawal
New Update
railway staff

railway staff ( Photo Credit : Unsplash)

कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने नए- नए नियम जारी किए हैं. सरकार बढ़ते कोरोना को ध्यान में रखते हुए हर वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ राहत प्रदान करने में लगी हुई है. ऐसे में सरकार ने रेलवे स्टाफ के लिए भी कुछ नियम और गाइड लाइन जारी किया है. ताकि उनको भी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कुछ ठिकाना मिल सके. आपको बता दें यह लाभ फिलहाल अभी सिर्फ तीन रेलवे स्टेशन पर ही स्टाफ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं वें तीन नियम क्या है... 

Advertisment

पश्चिम मध्य रेल के मुख्यालय जबलपुर से जारी नए आदेश के तहत रेलवे कार्यालयों, डिपो एवं वर्कशॉप में 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है. इस बात की सुचना आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए दिया गया है. पत्र में कहा गया है कि वर्तमान कोविड-19 की लहर को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मंडलों में तुरंत इस आदेश को लागू किया जाए. 

यह भी पढ़ें: IRCTC Indian Railway: इन आसान तरीकों से पाएं खोया हुआ सामान

 तीनों मंडलों के सभी कार्यालयों, डिपो तथा वर्कशॉप आदि में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारी ही उपस्थित रहेंगे और बाकी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम की तर्ज पर घर से अपना कार्य करते रहेंगे. दरअसल कई राज्यों में प्राइवेट और गवर्नमेंट संस्थानों में 50 प्रतिशत ही कर्मचारियों को ऑफिस में बैठकर काम करने की अनुमति है. इन्ही सब चीजों  रखते हुए अब सरकार ने रेलवे के लिए भी एक एहम कदम उठाया है.   

Source : News Nation Bureau

Jabalpur Omicron variant madhya-pradesh Indian Railway coronavirus Indian Railway Office
      
Advertisment