Advertisment

IRCTC Indian Railway: बिना रिजर्वेशन करें मुफ्त में सफर, जानें ट्रेनों का नाम

एक जनवरी 2022 से रेलवे ने कुछ चुनिदें ट्रेनों में जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन (train travel without reservation) के भी सफर करने की अनुमति दे दी है.

author-image
Radha Agrawal
New Update
Indian Railway

Indian Railway ( Photo Credit : Unsplash)

Advertisment

भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. आपको बता दें अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है. क्यूंकि अब आप बिना टिकट कुछ ट्रेनों में सफर कर सकते हैं. एक जनवरी 2022 से रेलवे ने कुछ चुनिदें ट्रेनों में जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन (train travel without reservation) के भी सफर करने की अनुमति दे दी है.  जिसके बाद से अब आप बिना रिजर्वेशन (unreserved ticket booking started) भी सफर कर सकते हैं. दरअसल; बात यह है कि भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है.

रेलवे (Railway news 2022) ने 20 जनरल डिब्बों पर अनारक्षित टिकट के जरिए सफर करने का मौका दे रही है.नए साल से यानी आज से आप इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं. आपको बता दें लॉकडाउन के बाद जब ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ तो जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन (Railway Latest updates) यात्रा को रेलवे ने बंद कर दिया था. जिसके बाद अब इस सुविधा को वापस से चालु किया गया है. चलिए जानते है कि किन रूटों पर आपको ये सुविधा मिलने वाली है. 

किन रूटों पर मिलेगी सुविधा 

रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई गई इस सुविधा का आप सिर्फ कुछ चुनिंदा रूटों पर ही इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं की किन रूटों पर आपको इस सुविधा का लाभ मिलने वाला है. 

  • गोरखपुर-लखनऊ
  • लखनऊ-गोरखपुर
  • वाराणसी सिटी-लखनऊ
  • लखनऊ-वाराणसी सिटी
  •  गोरखपुर-मैलानी
  • मैलानी-गोरखपुर
  • लखनऊ-काठगोदाम
  • काठगोदाम-लखनऊ
  • छपरा-लखनऊ
  • लखनऊ-छपरा
  • गोरखपुर-ऐशबाग
  • ऐशबाग-गोरखपुर
  • फर्रूखाबाद-छपरा
  • छपरा कचेरी-गोमती नगर
  • नौतनवा-छपरा
  • बनारस-गोरखपुर
  • छपरा-फर्रूखाबाद

कौन है वो खास ट्रेनें 

1.  ट्रेन नंबर- 12531 

कोच - D12- D15 और DL1 

2. ट्रेन संख्‍या- 12532 

कोच - D12-D15 एवं DL1 

3. ट्रेन संख्‍या- 15007 

कोच - डी8-डी9 

4. ट्रेन संख्‍या- 15008 

कोच - D8-D9 

5. ट्रेन संख्‍या- 15009 

कोच - D6-D7 DL1 एवं DA2

6. ट्रेन संख्‍या- 15010 

कोच - D6-D7 DL1 एवं DL 2 

7. ट्रेन संख्‍या- 15043 

कोच - D5-D6 DL1 एवं DL2 

8. ट्रेन संख्‍या- 15044 

कोच - D5-D6 DL1 एवं DL 2

9. ट्रेन संख्‍या-15053 

कोच - D7-D8 

10. ट्रेन संख्‍या- 15054 

कोच - D7-D8 

11. ट्रेन संख्‍या- 15069 

कोच - डी12-डी14 एवं डीएल1 

12. ट्रेन संख्‍या-15070 

कोच: D12-D14 एवं DL1 

13. ट्रेन संख्‍या- 15084 

कोच - D7-D8 

14. ट्रेन संख्‍या-15083 

कोच - D7-D8 

15. ट्रेन संख्‍या- 15103 

कोच: डी14-डी15 

16. ट्रेन संख्‍या- 15104 

कोच - D14-D15 

17. ट्रेन संख्‍या- 15105 

कोच - D12-D13 

18. ट्रेन संख्‍या- 15106 

कोच - D12-D13 

19. ट्रेन संख्‍या- 15113 

कोच - D8-D9 

20. ट्रेन संख्‍या- 15114 

कोच - D8-D9

Source : News Nation Bureau

general coach train travel without reservation indian railways travel without reservation unreserved ticketing system INDIAN RAILWAYS unreserved ticket booking utility ne unreserved ticket online unreserved ticket unreserved ticket booking started utility
Advertisment
Advertisment
Advertisment