Advertisment

Indian Railway: कहीं टिकट ना मिले तो घर जाने के लिए रेलवे की इन ट्रेनों (Train) को भी चेक कर लें, देखें लिस्ट

Indian Railway-IRCTC: रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने झांसी और जम्मूतवी और कानपुर सेंट्रल-जम्मूतवी के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी (Train) का संचालन करने का फैसला किया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Indian Railway: कहीं टिकट ना मिले तो घर जाने के लिए रेलवे की इन ट्रेनों (Train) को भी चेक कर लें, देखें लिस्ट

Indian Railway-IRCTC: Festive Special Train( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Indian Railway-IRCTC: त्यौहारी सीजन (Festive Season) को देखते हुए भारतीय रेलवे (Railway) ने त्यौहार स्पेशल ट्रेन (Festival Special Train) चलाने की घोषणा की है. रेलवे ने त्यौहारों के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया है. बता दें कि इसी महीने दिवाली (Diwali 2019) और छठ (Chhath Puja 2019) है. ऐसे में उन दिनों में ट्रेनों में भारी भीड़ हो जाती है. इसके अलावा टिकटों की मारामारी भी रहती है. लोगों की सुविधाओं के लिए रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने झांसी और जम्मूतवी और कानपुर सेंट्रल-जम्मूतवी के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें: Gold Price Today 10th Oct: MCX पर आज कैसा रहेगा कारोबार, जानें देश के बड़े दिग्गज जानकारों का नजरिया

झांसी–जम्मूतवी-झांसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी के कुल 20 फेरे
04193/04194 झांसी–जम्मूतवी-झांसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी के कुल 20 फेरे लगेंगे. 11 अक्टूबर 2019 से 13 दिसंबर 2019 तक 04193 झांसी-जम्मूतवी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल के 10 फेरे लगेंगे. यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को झांसी से सुबह 07.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन मध्यरात्रि 01.25 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 12 अक्टूबर 2019 से 14 दिसंबर तक 04194 जम्मूतवी-झांसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल के 10 फेरे लगेंगे.

यह भी पढ़ें: ​​​​​Petrol Rate Today 10 Oct: आज फिर घट गए पेट्रोल-डीजल के रेट, फटाफट चेक करें नई लिस्ट

यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को जम्मूतवी से सुबह 05.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन मध्यरात्रि 00.20 बजे झांसी पहुंचेगी. 01 वातानुकूलित 2 टीयर, 04 वातानुकूलित 3 टीयर, 09 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी और 2 दिव्यांग अनुकूल सह सामानयान के डिब्बों वाली 04193/04194 झांसी–जम्मूतवी-झांसी साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में दतिया, डबरा, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा छावनी, मथुरा जंक्शन, दिल्ली सफदरजंग, अम्बाला और लुधियाना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला, नरेंद्र मोदी सरकार ने महंगाई भत्ता 5 फीसदी बढ़ाया

कानपुर सेंट्रल-जम्मूतवी-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के 12 फेरे
रेलगाड़ी संख्‍या 04111 कानपुर सेंट्रल-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल (06 फेरे) 23 अक्टूबर 2019 से 27 नवंबर 2019 तक प्रत्येक बुधवार को कानपुर सेंट्रल से शाम 05.40 बजे प्रस्‍थान करके दूसरे दिन दोपहर 01.50 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्‍या 04112 जम्मूतवी-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल (06 फेरे) दिनांक 24 अक्टूबर 2019 से 28 नवंबर 2019 तक प्रत्येक गुरुवार को जम्मूतवी से रात 10.10 बजे प्रस्‍थान करके दूसरे दिन शाम 06.55 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें: ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) का दिवाली तोहफा, कल से सस्ती हो जाएगी होम, ऑटो लोन की EMI

एक वातानुकूलित 2 टीयर, एक वातानुकूलित 3 टीयर, दस शयनयान, चार सामान्य श्रेणी और दो दिव्यांग अनुकूल कम-सामानयान के डिब्बों वाली यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में झींझक, इटावा, टूण्‍डला, अलीगढ़, गाजियाबाद, दिल्‍ली जंक्शन, पानीपत, अम्बाला, लुधियाना, जलंधर छावनी और पठानकोट छावनी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Festive Special Train festive season Indian Railway IRCTC diwali special train
Advertisment
Advertisment
Advertisment