logo-image

IRCTC: डलहौजी और अमृतसर घूमने का सुनहरा मौका, रेलवे ने जारी किया शानदार पैकेज

IRCTC Tour Package: अगर आप इस समय कहीं घूमन-फिरने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है.

Updated on: 08 Oct 2022, 02:33 PM

highlights

  • पैकेज के दौरान ठहरने व खाने की चिंता करने की नहीं होगी जरूरत 
  • कुल 8 रात और 9 दिन घूमने का मिल रहा है मौका 

नई दिल्ली :

IRCTC Tour Package: अगर आप इस समय कहीं घूमन-फिरने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको डलहौजी की झील सहित अमृतसर, चंडीगड़ घूमने का शानदार मौका मिलने वाला है. जानकारी के मुताबिक इस रेल पैकेज में आपको ठहरने व खाने-पीने की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होगी. क्योंकि इसका पूरा खर्च आईआरसीटीसी (IRCTC) उठाएगा. यदि आप पैकेज लेने के लिए इच्छुक हैं तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : Diwali Bonus: अब ये 1.20 लाख कर्मचारी भी होंगे मालामाल, मिलेगा दिवाली बोनस

8 रात और 9 दिन घूमने का मौका 
जानकारी के मुताबिक पैकेज की शुरूवात मध्यप्रदेश के भोपाल से होने जा रही है. साथ ही आपको बता दें कि पैकेज में आपको 8 रात और दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही आपको रात में रुकने की टेंशन लेने की बिल्कुल जरूरत नहीं होगी. क्योंकि आपको शानदार होटल में रुकवाया जाएगा. आपको बता दें कि आईआरसीटीसी आपको ये पूरी यात्रा ट्रेन से कराएगा. इसी वजह  से बुकिंग शुरु कर दी गई है. आपको बता दें कि पैकेज का अमाउंट 24,560 रुपये निर्धारित किया गया है.

ये रही पूरी डिटेल
आपको बता दे कि इस पैकेज का नाम  Dalhousie with Golden Temple (WBR76) जारी किया गया है. वही डेस्टीनेशन की अगर बात करें तो चंडीगढ़, डलहौजी और अमृतसर तीनों खूबसूरत प्लेसों को रखा गया है. टूर की अवधि- 9 दिन/8 रात तय की गई हैं. ताकि कोई स्थान सैलानियों से छूट ना पाए. ट्रेवल मोड रेल रहेगा. इसके अलावा प्रस्थान का समय रानी कमलापति रेलवे स्टेशन  22:40 अपराह्न रहेगा. हर शुक्रवार आईआरसीटीसी ये सुविधा देने जा रहा है.