IRCTC: अगर आप मानसून के समय धार्मिक स्थलों पर जाने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने शिरडी के साईं बाबा सहित पांच ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने की जिम्मेदारी ली है. यह यात्रा भारत गौरव ट्रेन से संपन्न कराई जाएगी. टूर पैकेज के लिए बुकिंग शुरू हो गई है. आपको बता दें कि इस टूर पैकेज में यात्रियों को तमाम तरह की सुविधाओं का लाभ भी मिल रहा है. साथ ही टूर की अवधि की बात करें तो कुल 11 दिन व 10 रात के लिए टूर पैकेज को निर्धारित की गई हैं. टूर के दौरान श्रद्धालुओं को खाने-पीने व ठहरने की चिंता नहीं करनी होगी. इसकी पूरी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी ने ली है...
यह भी पढ़ें : 1st August को होंगे कई बड़े बदलाव, जानें आम आदमी से कैसे होगा सीधा सरोकार
ये रहेगा टूर का कार्यक्रम
आईआरसीटीसी के नोटिफिकेशन के मुताबिक इस यात्रा की शुरुआत 24 अगस्त, 2024 को बिहार के बेतिया से होगी और 3 सितंबर, 2024 को वापस बेतिया लौटेगी. आपको बता दें कि टूर के दौरान श्रद्धालुओं को ब्रेकफास्ट, लंच डीनर की चिंता करने की जरूरत नहीं है. साथ ही रूकने के लिए भी थ्री स्टार रूप की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से रहेगी. आपको बता दें कि इस टूर पैकेज को आईआरसीटीसी ने खासकर बिहार के लोगों के लिए डिजाइन किया है. यात्री बेतिया रेलवे स्टेशन के अलावा सगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और दीन दयाल उपाध्याय स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे.
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Bharat Gaurav Shirdi & Jyotirlinga Yatra Ex Bettiah (EZBG17)
टूर की अवधि- 11 दिन/10 रात
ट्रैवलिंग मोड- भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
मील प्लान- मॉर्निंग टी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
प्रस्थान की तारीख- 24 अगस्त, 2024
सीटों की संख्या- 780 (स्लीपर में 660 और थर्ड एसी में 120)
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
इन प्रशिद्ध स्थानों के दर्शन करने का मिलेगा मौका
उज्जैन: ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ: सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारिका: द्वारिकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, शिरडी: साईं दर्शन, शनि शिंगणापुर मंदिर,नासिक: त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग. खर्च की बात करें तो इसे तीन कैटेगिरी में डिवाइड किया गया है. अगर इकोनॉमी कैटेगरी में सफर करते हैं तो आपको 20,899 रुपये चुकाने होंगे. अगर स्टैंडर्ड कैटेगरी पैकेज लेते हैं तो 35,795 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा. यात्री अपनी सीट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं...
HIGHLIGHTS
- टूर पैकेज की कुल अवधि होगी 10 रात और 11 दिनॉ
- इसके अलावा भी इस टूर पैकेज में मिलेंगी कई अन्य सुविधाएं
- तीन कैटेगिरी में डिवाइड किया गया पैकेज का खर्च
Source : News Nation Bureau