/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/04/railway-19.jpg)
भारतीय रेल( Photo Credit : फाइल फोटो)
अगर आप कहीं अचानक जाने का प्लान बना लेते हैं या फिर कभी इमरजेंसी में निकलना पड़ जाए तो आप परेशान हो जाते हैं कि कैसे जाएं? फ्लाइट हर जगह जा नहीं सकती है...बस देर से पहुंचाती है तो आपके पास एक विकल्प बचाता है भारतीय रेल. ट्रेन में आप तत्काल टिकट करा सकते हैं. तत्काल टिकट आप रेलवे के एप या IRCTC की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. वो भी पलक झपकते ही.
आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके बताया है कि कैसे आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. एक दिन पहले या फिर अंतिम क्षण में आप वेबसाइट पर तुरंत टिकट पा सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले आप आईआरसीटी के वेबसाइट पर जाए.
-इसके बाद जिस स्थान के लिए आपको जाना है वहां का नाम डालिए.
-फिर ट्रेन का नाम चुनिए और तत्काल कोटा पर क्लिक कीजिए
-फिर तत्काल टिकट बुक करते हुए ऑनलाइन पेमेंट कर दीजिए.
Need to #book#traintickets in emergency? Check #IRCTC's Tatkal Ticket Reservation service. It enable users to make last-minute train #bookings that too even one day in advance. For details, visit: https://t.co/e14vjdPrzt#IRCTCOfficial#RailConnectApp
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 3, 2020
इसे भी पढ़ें:रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर कर सकती है बड़ा फैसला, यात्रियों पर भी पड़ेगा असर
आपको बता दें कि तत्काल टिकट का चार्ज नॉर्मल टिकट से महंगा होता है. तत्काल टिकट सेकंड क्लास के लिए मूल किराया के 10 फीसद की दर से किराया के रूप में तय किया गया है, जबकि अन्य सभी वर्गों के लिए मूल किराया का 30 फीसद है.
Source : News Nation Bureau