New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/25/train-irctc-26-5-49.jpg)
फाइल फोटो
भारतीय रेलवे रेल यात्रियों के लिए नई स्कीम लॉन्च करता रहता है. उसी कड़ी में रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए टिकट बुकिंग के लिए नया सिस्टम शुरू किया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के नए सिस्टम से टिकट बुकिंग करना सस्ता हो गया है. इसके अलावा यात्री अब पहले के मुकाबले तेजी से टिकट बुक कर सकेंगे. बता दें कि रेलवे ने हाल ही में 14 समर स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया है.
Advertisment
यह भी पढ़ें: रेलवे प्रीमियम तत्काल कोटा में हुए बदलाव, जानिए क्या हैं नए नियम
कैसे काम करता है नया सिस्टम
- IRCTC ने पेमेंट एग्रिगेटर सिस्टम (Payment Aggregator System) IRCTC iPay शुरू किया
- पेमेंट के लिए थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म जरूरत नहीं होगी. IRCTC iPay में UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेशनल कार्ड पेमेंट विकल्प मौजूद
- IRCTC इस प्लेटफॉर्म पर प्रीपेड कार्ड वॉलेट जैसा विकल्प भी उपलब्ध करा रही है
- IRCTC का बैंक, कार्ड नेटवर्क और दूसरे पार्टनर से डायरेक्ट संबंध होने से पेमेंट फेल होने की संभावना कम
यह भी पढ़ें: ऐसे पासवर्ड बनाने से बचें नहीं तो होगी मुश्किल, ये है दुनिया का सबसे कमजोर PASSWORD
Source : News Nation Bureau
IRCTC iPay
business news in hindi
Commonman Issue
Indian Railway Catering And Tourism Corporation
UPI
Indian Railway
IRCTC
Credit card
Debit Card
International Card