IRCTC: अगर गर्मियों की छुट्टियां मनाने शिमला जाना चाहते हैं, तो ये खबर सिर्फ आपके लिए

Summer Holidays: IRCTC का 'शिमला-मनाली समर स्पेशल एसी टूरिस्ट ट्रेन' पैकेज 8 रातें और 9 दिन के लिए है. इस पैकेज के लिए एक व्यक्ति को थर्ड एसी ट्रेन टिकट सहित सिर्फ 29,710 रुपये खर्च करना होगा.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
IRCTC: अगर गर्मियों की छुट्टियां मनाने शिमला जाना चाहते हैं, तो ये खबर सिर्फ आपके लिए

फाइल फोटो

Summer Holidays: अगर आप गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए किसी ठंडी जगह जाना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने आपकी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए पहाड़ों की रानी शिमला और मनाली के लिए टूर पैकेज पेश किया है. IRCTC का यह टूर पैकेज 8 रातें और 9 दिन के लिए है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IRCTC: रेलवे की तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) बुक कराने का ये है सबसे आसान तरीका

सस्ते दर पर उपलब्ध है पैकेज - Package is available at low price
IRCTC के 'शिमला-मनाली समर स्पेशल एसी टूरिस्ट ट्रेन' के पैकेज के लिए एक व्यक्ति को थर्ड एसी का सिर्फ 29,710 रुपये खर्च करना होगा. इस टूर में आप शिमला और मनाली की खूबसूरत लोकेशंस का मजा ले सकेंगे. इस टूर की शुरुआत 11 मई को पुणे से होगी. मान लीजिए आप इस टूर पर तीन लोगों के साथ ग्रुप में जाते हैं तो आपको थर्ड एसी से यात्रा करने के लिए 23, 950 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आएगा. वहीं अगर आप इस ट्रिप को कपल टूर के तौर पर एंज्वाय करना चाहते हैं तो दो लोगों के लिए आपको 24,890 रुपये खर्च करना होगा.

यह भी पढ़ें: Indian Railway: ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 1 मई से बदलने जा रहा है IRCTC का ये नियम

'शिमला-मनाली समर स्पेशल एसी टूरिस्ट ट्रेन' पैकेज डिटेल - Package Details

  • IRCTC के इस पैकेज के बोर्डिंग (Boarding Point) प्वाइंट पुणे, कल्याण, वसई रोड, सूरत और वडोदरा है
  • डि बोर्डिंग प्वाइंट (Deboarding Point) वडोदरा, सूरत, वसई रोड, कल्याण और पुणे है
  • इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल है. इसके अलावा एसी होटल की सुविधा भी उपलब्ध
  • 3AC में डबल ऑक्यूप्सी के लिए 24,890 रुपये खर्च करना होगा
  • होटल से दर्शनीय स्थलों तक जाने के लिए एसी बस की सुविधा भी शामिल

यह भी पढ़ें: IRCTC: बोर्डिंग बदलने के लिए नहीं होंगे परेशान, रेलवे ने इस नियम को बनाया आसान

Source : News Nation Bureau

Holiday tourism package summer holidays Shimla-Manali tour Summer Train tour package IRCTC
      
Advertisment