logo-image

कोरोना वायरस महामारी के चलते अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवाओं पर लगी रोक बढ़ी

पहले भारत ने कुछ शर्तों के साथ 15 दिसंबर से शेड्यूल्ड वाणिज्यिक अंतर्राष्ट्रीय यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने की योजना का ऐलान किया था.

Updated on: 19 Jan 2022, 01:39 PM

highlights

  • अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ाया गया
  • यह प्रतिबंध अंतर्राष्‍ट्रीय कार्गो संचालन और उड़ानों पर लागू नहीं होगा

नई दिल्ली:

Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने नियमित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री विमान सेवाओं पर लगे प्रतिबंध को 28 फरवरी 2022 तक बढ़ा दिया है. हालांकि यह प्रतिबंध DGCA से मंजूरी प्राप्त अंतर्राष्‍ट्रीय कार्गो संचालन और उड़ानों पर लागू नहीं होगा. बता दें कि भारत के नागरिक उड्डयन नियामक डीजीसीए ने पिछले महीने यानि दिसंबर 2021 में शेड्यूल्ड अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर लगाए गए प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया था.

यह भी पढ़ें: खुले बाजार से बनवाया गया PVC Aadhaar Card नहीं होगा मान्य, UIDAI ने बताई वजह

बता दें कि इसके पूर्व भारत ने कुछ शर्तों के साथ 15 दिसंबर से शेड्यूल्ड वाणिज्यिक अंतर्राष्ट्रीय यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने की योजना का ऐलान किया था. दिसंबर 2021 में जारी की गई अधिसूचना में डीजीसीए ने कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जनवरी, 2022 तक बढ़ा दिया गया है. बयान के अनुसार, यह प्रतिबंध अंतर्राष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन और विशेष रूप से डीजीसीए द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं था.

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने वाले हवाई यात्री कृपया ध्यान दें, भारत से उड़ानों को लेकर हो सकती है दिक्कत

24 घंटे में इतने मामले आए
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,82,970 नए मामले सामने आए, जो कि मंगलवार की तुलना में 18 फीसदी ज्यादा है. एक दिन में 441 मौतें दर्ज की गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,87,202 हो गई. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को साझा किए. भारत में मंगलवार को कोरोना के 2,38,018 नए मामले सामने आए और 310 मौतें हुई हैं. देश में कोरोना के 18,31,000 सक्रिय मामले हैं, इसी के साथ कुल पॉजिटिविटी रेट 4.83 प्रतिशत हो गया है. देशभर में ओमिक्रॉन वेरिएंट की संख्या बढ़कर 8,961 हो गई है, जो मंगलवार की तुलना में 0.79 प्रतिशत ज्यादा है.