Advertisment

Indian Railways: टिकट होने पर भी यात्री को रेल से उतार सकता है टीटी, जानें क्या है रेलवे का अनोखा नियम

Indian Railways Rule : अभी तक आपने सुना होगा कि बैगर टिकट यदि रेल में कोई यात्री पकड़ा जाता है तो उसे टीटीई उतार सकता है.

author-image
Sunder Singh
New Update
indian railway56

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

Indian Railways Rule : अभी तक आपने सुना होगा कि बैगर टिकट यदि रेल में कोई यात्री पकड़ा जाता है तो उसे टीटीई उतार सकता है. क्योंकि बिना टिकट यात्रा करना अपराध की श्रेणी में आता है. लेकिन यदि कोई आपको टिकट होने के बावजूद भी ट्रेन से उतार देता है तो आप क्या करेंगे. जी हां रेलवे का एक अनोखा नियम है. जिसमें आपको टिकट होने के बावजूद भी ट्रेन से उतारा जा सकता है. भारतीय रेल मैन्‍युअल का यह नियम यात्रियों के हितों को ध्‍यान रखते हुए बनाया गया है. क्योंकि यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकता होती है... 

यह भी पढ़ें : IRCTC Tour: सस्ते में मिल रहा बाली टूर का मौका, आईआरसीटीसी ने किया किफायती पैकेज लॅान्च

क्या है हैरान करने वाला नियम 
रेल मंत्रालय ने मैन्युअल नियम को यात्रियों के हित के लिए ही लागू किया था.  नियम के तहत यात्री के ट्रेन में सफर शुरू करने से पहले या सफर के दौरान अगर टीटी को ऐसा आभाष होता है कि संबंधित यात्री का स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं है. यानि वह सफर करने के योग्य नहीं है,या उसे सफर के दौरान ज्यादा समस्या हो सकती है. ऐसी स्थिति में टीटी संबंधित यात्री को ट्रेन से उतार सकता है. आपको बता दें कि ये नियम जनरल, स्लीपर व एसी सभी क्लास के लिए मान्य होता है. ऐसे में यदि यात्री टिकट का हवाला देकर और अपने को फिट बताते हुए सफर करने की बात कहता है तो टीटी उससे मेडिकल सर्टिफिकेट मांग सकता है. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता
रेल मंत्रालय के डायरेक्‍टर इनफार्मेशन के मुताबिक, "भारतीय रेलवे द्वारा बनाए गए रेल मैन्‍युअल यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए हैं. रेलवे स्‍टेशन से लेकर ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों की और उनके हितों की रक्षा करना प्राथमिकता होती है. इतना ही नहीं इन नियमों के प्रति लापरवाही बरतने पर संबंधित रेल कर्मी पर कार्रवाई हो सकती है,,. इसलिए रेलवे के सभी नियम यात्रियों के हितों व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही बनाए गए हैं. इसलिए रेलवे के नियमों को मानना हर यात्री के लिए जरूरी है.

HIGHLIGHTS

  • यात्रियों के हितों के ध्यान में रखते हुए बनाया गया था नियम
  • यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा करना रेलवे की होती है प्राथमिकता
  • सभी क्लास के लिए मान्य है मैन्यूअल नियम

Source : News Nation Bureau

TT in train Indian Railways rulesIndian Railways breaking news Indian Railways launches Wi-Fi Indian Railways rules TT INDIAN RAILWAYS indian railways increase fares Indian Railways Puja Special Trains List Indian Railways Officer Indian Railways Platform
Advertisment
Advertisment
Advertisment