logo-image

Vande Bharat Express: 8 कोच की नई वंदे भारत ट्रेन, इन राज्यों को मिल सकती है सौगात

Mini Vande Bharat Express : भारतीय रेलवे 2 रूटों पर मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ( Mini Vande Bharat Express Train ) चलाने चल रही है. रेलवे मंत्रालय अगले महीने से पुरी और हावड़ा के बीच दो मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को लॉन्च करने...

Updated on: 23 Jan 2023, 07:59 PM

highlights

  • मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने वाली है रेलवे
  • पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दो ट्रेनों से होगी शुरुआत
  • पायलट प्रोजेक्ट के बाद अन्य रूट्स पर दौंड़ेंगी मिनी भारत वंदे एक्सप्रेस

नई दिल्ली:

Mini Vande Bharat Express : भारतीय रेलवे 2 रूटों पर मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ( Mini Vande Bharat Express Train ) चलाने चल रही है. रेलवे मंत्रालय अगले महीने से पुरी और हावड़ा के बीच दो मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को लॉन्च करने वाली है. इसमें 8 डिब्बे होंगे. ये वंदे भारत ट्रेन पायलट प्रोजेक्ट ( Mini Vande Bharat Express Train ) के तौर पर उन रूट्स पर चलाई जा रही हैं, जो कम यात्रियों को ढोती हैं. लेकिन ये पायलट प्रोजेक्ट सफल रहने पर भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी करेगी, जिसके बाद अन्य रूट्स पर मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन्स पटरियों पर दौड़ती नजर आएंगी. 

अभी तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में 12 डिब्बे

अभी तक चलाई जा रही 8 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में 12 डिब्बे हैं. देश में 4 रुट्स पर ऐसी ट्रेनें चल रही हैं. लेकिन अब 2 मिनी वंदे भारत ट्रेनें पहली बार चलाई जाएंगी, जिसमें 8 डिब्बे होंगे. ये डिब्बे जरूरत के हिसाब से अन्य रूटों पर 8, 12, 16, 24 डिब्बों की गिनती में बढ़ाई या घटाई जा सकती हैं. भारतीय रेलवे ने मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री को ऑर्डर दिया है.

ये भी पढ़ें : Dry Day : दिल्ली में 26 जनवरी से 31 मार्च के बीच 6 दिन रहेगा ड्राई-डे, जानें Date

इंडियन रेलवे ने बनाई पूरी रूपरेखा

इस बारे में रेलवे ने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री को पत्र लिखा है, जिसमें बताया गया है कि इन डिब्बों का डिजाइन क्या होगा और इन्हें किन वजहों से चलाया जाएगा. साथ ही इन मिनी वंदे भारत ट्रेनों का भविष्य क्या होगा, इस बारे में भी पत्र में लिखा गया है. बताया गया है कि ये वंदे भारत ट्रेनें अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाई जा रही हैं, जो कम भीड़ वाली रूट्स पर हैं. इनके सफल रहने पर ऐसे अन्य रूट्स पर भी मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाया जाएगा.