Indian Railways: इन्हें रेल किराये में मिल सकती है 50% की छूट, संसद में उठा मुद्दा

Indian Railways: देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बार फिर राहत देने वाली खबर आई है. बताया जा रहा है कि जिस तरीके से आज संसद में सीनियर सिटीजन को किराए में छूट देने की मांग उठी है. बताया जा रहा है कि फिर से किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा सकती ह

author-image
Sunder Singh
New Update
RAILWE

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Indian Railways: देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बार फिर राहत देने वाली खबर आई है. बताया जा रहा है कि जिस तरीके से आज संसद में सीनियर सिटीजन को किराए में छूट देने की मांग उठी है. बताया जा रहा है कि फिर से किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा  सकती है. हालाकि अभी रेलवे की ओर  से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि रेलवे वरिष्ठ नागरिकों को राहत देने पर विचार कर रहा है. आपको बता दें कि कोरोनाकाल से ही वरिष्ठ नागरिकों की छूट खत्म कर दी गई थी. तभी से ये मांग संसद के मुख्य मुद्दों में शामिल रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP: अब घर बैठे होगा पशुओं का इलाज, CM योगी ने दिया किसानों को तोहफा

ये मिलती थी छूट 
कोरोनाकाल से पहले भारतीय रेलवे 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के पुरुषों को किराए में 40 प्रतिशत की छूट देता था. जबकि  महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 58 वर्ष होने पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाती थी. लेकिन जैसे ही कोरोनाकाल खत्म होने के बाद रेल का आवागमन शुरू हुआ तो वरिष्ठ नागरिकों की छूट कैंसिल कर दी गई. तभी से यह मांग उठ रही है. सोमवार को संसद की स्थायी समिति ने एक बार फिर से मांग को उठाया है. जिससे वरिष्ठ नागरिकों को फिर से छूट की आस जग गई है.

मुख्य ट्रेनों में भी मिलती थी छूट 
आपको बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों को ये रियायतें मेल/एक्सप्रेस/राजधानी/शताब्दी/दुरंतो सहित सभी प्रमुख ट्रेनों में दी जाती थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सांसद राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता वाली रेलवे की स्थायी समिति एक बार फिर सोमवार संसद के दोनों सदनों में उठी मांग का समर्थन किया है. जिससे साफ हो गया है कि वरिष्ठ नागरिकों को फिर से रेल किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है..

क्या है स्थायी समिति का मत 
जानकारी के मुताबिक समिति का कहना है  स्लीपर क्लास और थर्ड एसी क्लास में छूट देने पर विचार किया जा सकता है. ताकि  वास्तव में जरूरतमंद नागरिकों को सुविधा का लाभ मिल सके. हालांकि रेलवे ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. वहीं पिछले साल रेल मंत्री साफ भी कर चुके हैं कि अब वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधा फिलहाल बहाल करना संभव नहीं है.

HIGHLIGHTS

  • कोरोनाकाल में वरिष्ठ नागरिकों की छूट को कर दिया गया था कैंसिल 
  • कोविड स्थिति सामान्य होने के बाद भी रेलवे द्वारा नहीं किया गया छूट का प्रावधान 
  • एक बार फिर सीनियर सिटीजन को जागी रेल किराये में छूट की आस 

Source : News Nation Bureau

Indian Railways News Indian Railways news in Hindi senior citizen concession in train fare senior citizen concession in train ticket senior citizen concession on train fare
      
Advertisment