Indian Railways: 31 मई को 218 ट्रेनें की गई कैंसिल, यहां चैक करें लिस्ट

Indian Railways: रेलवे देश की लाइफलाइन (Lifeline) मानी जाती है क्योंकि हर दिन करोड़ों की संख्या में नागरिक ट्रेन से ट्रेवल करके अपने गंतव्य स्थान (Destination) तक पहुंचते हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
train  4

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Indian Railways: रेलवे देश की लाइफलाइन (Lifeline) मानी जाती है क्योंकि हर दिन करोड़ों की संख्या में नागरिक ट्रेन से ट्रेवल करके अपने गंतव्य स्थान (Destination) तक पहुंचते हैं. IRCTC ने 31 मई को कई रूट की ट्रेनें कैंसिल  (Train Cancelled) करने का फैसला लिया है. यदि आप कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो घर से निकलने से पहले लिस्ट चैक करके ही निकलें. अन्यथा परेशानी में फंस सकते हैं. जानकारी के मुताबिक इनमें कई ट्रेनें तो खराब मौसम की वजह से कैंसिल की गई है. वहीं कई ट्रेनों को कैंसिल करने का कारण पटरियों की मरम्मत भी बताया जा रहा है. आइये जानते हैं 31 मई को आखिर कौन-कौनसी ट्रेनें कैंसिल की गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें : अब फास्टैग खत्म करेगी सरकार, नितिन गडकरी ने की घोषणा

रेलवे की आईआरसीटीसी (IRCTC) में दी गई जानकारी के मुताबिक आज यानी 31 मई 2022 को रेलवे ने कुल 218 ट्रेनों को कैंसिल किया है. कैंसिल ट्रेनों में हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (00469), सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (02563), दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (02569), नई दिल्ली एक्सप्रेस-दरभंगा एक्सप्रेस (02570) समेत कुल 218 ट्रेनें शामिल हैं. इसके अलावा रेलवे ने 8 ट्रेनों को रिशेड्यूल करने का फैसला किया है. रिशेड्यूल ट्रेनों का ट्रेन नंबर है 03582, 06998, 11059, 11061, 12141, 15066, 15159 और 82356 ट्रेन नंबर शामिल है. इसके अलावा रेलवे द्वारा कुल 12 ट्रेनों को आज डायवर्ट किया गया है. अगर आप आज ट्रेन से ट्रैवल करने वाले हैं और स्टेशन जाने की असुविधा से बचना चाहते हैं तो कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. तो चलिए जानते हैं रद्द ट्रेनों की लिस्ट जानने का तरीका-

ये है चैक करने का तरीका 
आपको बता दें कि कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/  की वेबसाइट पर विजिट करें.
Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को चुनें. कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें. यह तीनों की लिस्ट चेक करके ही घर से बाहर निकलें. साथ ही रास्ते में आने वाली परेशानी से बचें.

Source : News Nation Bureau

Cancel Train List Northern Railway news Train Indian Railway News INDIAN RAILWAYS Railway News Indian Railway-IRCTC rail latest indian railway news
      
Advertisment