पाकिस्तान को भारत का बड़ा तोहफा, करतारपुर कॉरिडोर के बदले अजमेर शरीफ तक स्पेशल ट्रेन

Indian Railways Special Trains: सरकारी तौर पर बॉर्डर पार करा कर अमृतसर तक लाए गए पाकिस्तानी श्रद्धालुओं (अक़ीदतमंदों) को इन स्पेशल ट्रेनों से अजमेर शरीफ़ दरगाह तक ले जाने और वापस लाने तक की व्यवस्था की जाएगी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Indian Railways Special Trains: Ajmer Sharif-Kartarpur Sahib

Indian Railways Special Trains: Ajmer Sharif-Kartarpur Sahib( Photo Credit : NewsNation)

Indian Railways Special Trains: करतारपुर साहिब (Kartapur Sahib) कॉरिडोर के बदले अब पाकिस्तानी नागरिकों को भारत सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिला है. रेलवे (Railway) सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी नागरिकों के लिए अमृतसर से अजमेरशरीफ तक स्पेशल ट्रेनें जल्द शुरू होगी. सरकारी तौर पर बॉर्डर पार करा कर अमृतसर तक लाए गए पाकिस्तानी श्रद्धालुओं (अक़ीदतमंदों) को इन स्पेशल ट्रेनों से अजमेर शरीफ़ (Ajmer Sharif) दरगाह तक ले जाने और वापस लाने तक की व्यवस्था की जाएगी. रेल सूत्रों के अनुसार ये सेवाएं इसी महीने से शुरू हो सकती हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़े पर्यटन स्थल का उठाएं आनंद, ये है तरीका

RBI ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने के लिए 11 हजार रुपये की सीमा तय की

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए पैसे लेकर जाने की सीमा कम कर दी है. करतारपुर स्थित गुरुद्वारे दरबार साहिब की तीर्थयात्रा के दौरान भारतीय श्रद्धालु 11,000 रुपये या अमेरिकी डॉलर के रूप में इतनी ही राशि ले जा सकते हैं. नई सीमा भारतीय पासपोर्ट धारकों के साथ-साथ भारतीय मूल के व्यक्तियों पर भी लागू होगी, जिनके पास करतारपुर कॉरिडोर के माध्यम से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले में गुरुद्वारा दरबार साहिब की यात्रा करने वाले ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया कार्ड हैं.

यह भी पढ़ें: 10 रुपये का सिक्का लेने से कोई भी इनकार नहीं कर सकता, सरकार ने संसद में दिया यह जवाब

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि सरकार के परामर्श से रिजर्व बैंक ने फैसला किया है कि भारतीय पासपोर्ट धारकों के साथ ही भारतीय मूल के ओसीआई कार्डधारकों को श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब की तीर्थयात्रा के दौरान भारत से जाते समय या वापसी करते समय अपने साथ 11,000 रुपये या अमेरिकी डॉलर के रूप में इतनी ही राशि साथ रखने की इजाजत होगी. बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर पाकिस्तान में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के अंतिम विश्राम स्थल गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत के पंजाब राज्य के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्धारे से जोड़ता है. 4 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए दरबार साहिब जाने के लिए वीजा मुक्त पहुंच सुनिश्चित करता है. -इनपुट एजेंसी

HIGHLIGHTS

  • अमृतसर से अजमेरशरीफ तक स्पेशल ट्रेनें इसी महीने से शुरू हो सकती हैं: रेल सूत्र
  • करतारपुर साहिब जाने वाले भारतीय श्रद्धालु 11,000 रुपये तक ही ले जा सकते हैं
Kartapur Sahib Railway Kartarpur Indian Railway Alert करतार पुर साहिब Ajmer Sharif Dargah रेलवे Indian Railway ajmer sharif Hazrat Khwaja Gharib Nawaz Dargah अजमेर शरीफ दरगाह
      
Advertisment