logo-image

Indian Railways: रेलवे दे रहा लाखों रुपए कमाने का मौका, ये भी होंगे फायदे

अगर आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि इंडियन रेलवे आपको लाखों रुपए कमाने का शानदार मौका दे रहा है. आप रेलवे के साथ जुड़कर (Business with indian railways)मोटा फंड कमा सकते हैं.

Updated on: 26 Mar 2022, 03:53 PM

नई दिल्ली :

अगर आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि इंडियन रेलवे आपको लाखों रुपए कमाने का शानदार मौका दे रहा है. आप रेलवे के साथ जुड़कर (Business with indian railways)मोटा फंड कमा सकते हैं. आपको बता दें रेलवे हर साल सालाना 70,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोडक्ट खरीदता है. इसमें टेक्निकल (technical) और इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स के साथ-साथ डेली यूज में आने वाले भी कई तरह के प्रोडक्ट्स शामिल होते हैं. ऐसे में आप छोटा कारोबारी बनकर रेलवे को अपने प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं. जिसके तहत आप मोटा मुनाफा कमाकर अपना जीवन स्तर ठीक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : EPFO scheme: 31 मार्च तक कर दें बेरोजगार रजिस्ट्रेशन, EPFO दे रहा नौकरी का मौका

ये है तरीका 
अगर आप भी रेलवे के साथ बिजनेस करना चाहते हैं तो https://ireps.gov.in और https://gem.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
रेलवे प्रोडक्ट उस कंपनी से खरीदता है जो मार्केट में सबसे सस्ता सामान सप्लाई करती हो. तो ऐसे में आपको कोई ऐसे प्रोडक्ट को सलेक्ट करना होगा जो आप किसी कंपनी से सस्ते में खरीद सकते हों. साथ ही डिजिटल सिग्नेचर (digital signature) बनवाएं. इसकी मदद से आप रेलवे की https://ireps.gov.in और https://gem.gov.in वेबसाइट पर जा कर नए टेंडर देख सकेंगे.

इसके अलावा रेलवे एमएसएमई (MSME) को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला ले रहा है. रेलवे के किसी टेंडर (railway tender) की लागत की 25 फीसदी तक की खरीद में एमएसएमई को 15 फीसदी तक की प्राथमिकता मिलेगी. इसके अलावा, छोटे उद्योगों (small industries) को धरोहर जमा राशि और सुरक्षा जमानत राशि जमा करने की शर्तों में भी छूट दी गई है.