logo-image

Indian Railways: आज फिर कैंसिल करनी पड़ी रेलवे को 138 ट्रेनें, देखें लिस्ट

Indian Railways Update: अगर आप 27 जुलाई को ट्रेन से यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि बुधवार को भी रेलवे ने लगभग 138 ट्रेनों को कैंसिल किया है. यही नहीं दर्जनों ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है.

Updated on: 27 Jul 2022, 11:09 AM

highlights

  • इसके अलावा कई ट्रेनों का किया गया रूट डायवर्ट 
  • कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखकर ही निकलें यात्रा पर 
  • वंदे भारत का रूट भी किया गया डायवर्ट

नई दिल्ली :

Indian Railways Update: अगर आप 27 जुलाई को ट्रेन से यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि बुधवार को भी रेलवे ने लगभग 138 ट्रेनों को कैंसिल किया है. यही नहीं दर्जनों ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है. डायवर्ट होने वाली ट्रेनें नई दिल्‍ली, छपरा, अमृतसर, पुणे, जयनगर, लोकमान्‍य तिलक, यशवंतनगर, मधुरई, हावड़ा, धनबाद, गोंडा, रक्‍सौल, बरौनी, बनारस आदि जगहों को जाती हैं. इसके अलावा नई दिल्ली से वाराणसी के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन भी रूट डायवर्ट किया गया है. इसलिए घर से निकलने से पहले ट्रेनों की स्थिति देखें. अन्यथा परेशान होने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा.

यह भी पढ़ें : Bank close : अगस्त माह में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने किया ऐलान

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक कैंसिल ट्रेनों की बात करें तो इसमें से प्रमुख ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, गुजरात, मुंबई, नई दिल्‍ली, पुणे, हावड़ा, चेन्नई और अन्‍य जगहों को जाती हैं. रेलवे ने इसमें से कई पैसेंजर ट्रेनों को भी कैंसिल किया है. अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं और टिकट का रिजर्वेशन करा लिया है तो यहां कैंसिल होने वाले ट्रेन लिस्‍ट को देखें. भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेनों की लिस्‍ट और जानकारी अपलोड कर दी है.

27 जुलाई को कैंसिल होने वाली प्रमुख ट्रेनों की लिस्ट 
00652 पटेलनगर (पीटीएनआर) – कोयंबटूर NRTH
01535 पुणे जंक्शन (पुणे) – फल्टन
01536 फल्टन (पीएलएलडी) – पुणे जं
01537 लोनंद (एलएनएन) – फल्टन
01538 फल्टन (पीएलएलडी) – लोनंद (एलएनएन)
01539 पुणे जं (पुणे) – सतारा (एसटीआर)
01540 सतारा (एसटीआर) – पुणे जं (पुणे)
01605 पठानकोट (पीटीके) – ज्वालामुखी रोड
01606 ज्वालामुखी रोड (जेएमकेआर) – पठानकोट (पीटीके)
01607 पठानकोट (पीटीके) – बैजनाथपाप्रोला
01608 बैजनाथपप्रोला (बीजेपीएल) – पठानकोट
01609 पठानकोट (पीटीके) – बैजनाथपाप्रोला (बीजेपीएल)
01610 बैजनाथपप्रोला (बीजेपीएल) – पठानकोट (पीटीके)
03085 अजीमगंज जं (AZ) – नलहाटी जं
03086 नलहाटी जं (NHT) – अजीमगंज जं
03087 अजीमगंज जं (AZ) – रामपुर हाटी
03094 रामपुर हाट (RPH) – अजीमगंज जं
03502 बैद्यनाथधाम (बीडीएमई) – जसीडीह जं.
03549 जसीडीह जं. (जेएसएमई) – बैद्यनाथधाम
03591 बोकारो स्टील सिटी (बीकेएससी) – आसनसोल मेन
03592 आसनसोल मेन (ASN) – बोकारो स्टील सिटी
03657 जसीडीह जं. (जेएसएमई) – बैद्यनाथधाम
03658 बैद्यनाथधाम (बीडीएमई) – जसीडीह जं.
04551 भटिंडा जं (BTI) – फाजिल्का
04552 फाजिल्का (FKA) – भटिंडा जं
04601 पठानकोट (पीटीके) – जोगिंदर नगर
04602 जोगिंदर नगर (JDNX) – पठानकोट
04647 पठानकोट (पीटीके) – बैजनाथपाप्रोला
04648 बैजनाथपप्रोला (बीजेपीएल) – पठानकोट
04685 पठानकोट (पीटीके) – बैजनाथपाप्रोला
04686 बैजनाथपप्रोला (बीजेपीएल) – पठानकोट
04699 पठानकोट (पीटीके) – बैजनाथपाप्रोला
04700 बैजनाथपप्रोला (बीजेपीएल) – पठानकोट
04753 भटिंडा जं (बीटीआई) – श्री गंगानगरी
04756 श्री गंगानगर (एसजीएनआर) – भटिंडा जं
04841 जोधपुर जं (JU) – नारायणपुर तटवारा
04843 जोधपुर जं (JU) – बाड़मेर
04846 बिलारा (बारा) – जोधपुर जं
05137 मऊ जंक्शन (मऊ) – प्रयागराज रामबाग
05138 प्रयागराज रामबाग (PRRB) – मऊ जं
05173 बनारस (बीएसबीएस) – प्रयागराज रामबाग
05174 प्रयागराज रामबाग (पीआरआरबी) – बनारसी
05366 रामनगर (आरएमआर) – मुरादाबाद