Indian Railways: रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा, एसी ट्रेन का सफर होगा सस्ता

Indian Railways: रेल में सफर करने वाले करोड़ों यात्रियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway)ने थर्ड एसी के किराये में कटौती करते हुए यात्रियों को बड़ी राहत दी है. दुरंतो एक्सप्रेस (Duronto Express) में यात्रा करने व

Indian Railways: रेल में सफर करने वाले करोड़ों यात्रियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway)ने थर्ड एसी के किराये में कटौती करते हुए यात्रियों को बड़ी राहत दी है. दुरंतो एक्सप्रेस (Duronto Express) में यात्रा करने व

author-image
Sunder Singh
New Update
coaches sixteen nine

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Indian Railways: रेल में सफर करने वाले करोड़ों यात्रियों के लिए खुशखबरी है.  क्योंकि उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway)ने थर्ड एसी के किराये में कटौती करते हुए यात्रियों को बड़ी राहत दी है. दुरंतो एक्सप्रेस (Duronto Express) में यात्रा करने वाले यात्री अब थर्ड एसी क्लास (third ac class) में पहले से कम किराया पे करेंगे. उत्तर पश्चिम रेलवे ने इसकी घोषणा कर दी है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्यप्रदेश व यूपी के यात्रियों को किराए में कटौती से ज्यादा लाभ मिलने वाला है. क्योंकि दुरंतो एक्सप्रेस (Duronto Express) में सबसे ज्यादा यात्रा यहां के लोगों को ही करने का मौका मिलता है. यानि सबसे ज्यादा रूट इन्हीं राज्यों से होकर गुजरता है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Electricity Subsidy: दिल्ली में फ्री बिजली योजना को फिर मिली मंजूरी, एक साल ओर बढ़ाई सब्सिडी स्कीम

इस ट्रेन के यात्रियों को मिलेगा फायदा
आपको बता दें कि मुंबई सेंट्रल से हिसार तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12239 18 अप्रैल से नई व्यवस्था के के साथ  चलाई जाएगी. दुरंतो  एक्सप्रेस में दो एक्स्ट्रा थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास डिब्बे जोड़े जाएंगे. साथ ही पहले से कम किराये में यात्री एसी क्लास में सफर का आनंद ले सकेंगे. इसकी घोषणा उत्तर पश्चिम रेलवे पहले ही कर चुका है. आपको बता दें कि थर्ड क्लास इकोनॉमी क्लास का किराया थर्ड क्लास एसी के किराये से कम होता है. अब इसमें और कटौती करने की योजना बनाई है गई है. 

दुरंतो एक्सप्रेस में होते हैं 8 थर्ड एसी कोच 
जानकारी के मुताबिक मुंबई सेंट्रल से हिसार के बीच चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस के डिब्बों में 18 अप्रैल से बदलाव किया जा रहा है.  नई व्यवस्था के तहत ट्रेन में 1 कोच फर्स्ट क्लास एसी, 3 सेकेण्ड क्लास एसी, 8 थर्ड क्लास एसी, 2 थर्ड एसी इकोनामी क्लास, 1 पेंट्रीकार, 1 गार्ड और 1 पावरकार सहित कुल 17 डिब्बे हो जाएंगे. आपको बता दें कि अभी तक इस ट्रेन में थर्ड एसी कोच इकोनामी  क्लास का कोच नहीं था. जिसे बढ़ाया गया है. इसी वजह से थर्ड एसी का किराया भी कम हो गया है.

HIGHLIGHTS

  • थर्ड एसी क्लास में डिब्बों को बढ़ाने का भी लिया गया फैंसला
  • महाराष्ट्र, हरियाणा, यूपी के यात्रियों को मिलेगा एसी किराया घटने से लाभ 
  • उत्तर पश्चिम रेलवे ने थर्ड एसी में किराया घटाने का किया ऐलान 
india-news INDIAN RAILWAYS latest news in Hindi Indian Railways News Railway POD Hotel Indian Railways news Indian Railways breaking news
      
Advertisment