logo-image

Indian Railways: रेलवे ने फिर कैंसिल की 215 ट्रेनें, 24 जून को भी कैंसिल रहेंगी 130 ट्रेन

Indian Railways: अगर आप ट्रेन से कहीं जाने का मन बना रहे हैं सावधान हो जाएं. क्योंकि रेलवे आज भी लगभग 224 ट्रेनों को कैंसिल (224 trains canceled)किया है. वहीं 24 जून को भी लगभग 130 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.

Updated on: 23 Jun 2022, 04:22 PM

highlights

  • कुछ ट्रेनों परिचालन रख-रखाव के चलते रोका गया, कुछ का बदला गया स्टेशन 
  • ज्यदातर ट्रेनों को अग्निपथ योजना के विरोध के चलते रद्द किया गया
  • पैसेंजर से लेकर स्पेशल व एक्सप्रेस ट्रेन हैं कैंसिल ट्रेनों की सूचि में शामिल 

नई दिल्ली :

Indian Railways: अगर आप ट्रेन से कहीं जाने का मन बना रहे हैं सावधान हो जाएं. क्योंकि रेलवे आज भी लगभग 224 ट्रेनों को कैंसिल (224 trains canceled)किया है. वहीं 24 जून को भी लगभग 130 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. आपको बता दें कि 23 ट्रेनों के सोर्स स्टेशन बदल दिये गए हैं, जबकि कुछ ट्रेनों को रखरखाव व परिचालन कारणों से भी शॉर्ट टर्मिनेट (short term) किया गया है. अगर आप भी इन दो दिनों में ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आपको अपनी ट्रेन का स्‍टेटस चेक करके घर से निकलना चाहिए, क्‍योंकि इन दो दिनों में करीब 400 ट्रेनें अलग-अलग जगहों के लिए कैंसिल हो सकती हैं. हालाकि ज्यादातर ट्रेनें आज भी अग्निपथ योजना की वजह से ही रद्द की गई हैं. कैंसिल होने वाली ट्रेनों में बिहार की ट्रेनें ज्यादा हैं.

यह भी पढ़ें : New Traffic Rule: अब सारे कागज होने पर कटेगा 2000 रुपए का चलान, नियमों में हुआ ये बदलाव


जानकारी के मुताबिक बुधवार को राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने 308 ट्रेनों को रद्द कर दिया था, जिसमें मेल / एक्सप्रेस ट्रेनें और यात्री ट्रेनें शामिल थीं. इसने कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को भी आंशिक रूप से रद्द कर दिया. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) की वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार 24 जून को कम से कम 129 ट्रेनें रद्द रहेंगी. रद्द होने वाली ट्रेनों की संख्या घट-बढ़ भी सकती है. हालाकि रेलवे की और से जारी कुछ ट्रेनों लिस्ट हम यहां साझा कर रहे हैं.


23 जून को रद्द ट्रेनों की सूची 

ट्रेन संख्‍या 00101 संगोला (SGLA) – आदर्श नगर दिल्ली (ANDI)
ट्रेन संख्‍या 00112 दौंड जंक्‍शन (डीडी) – पुणे जंक्‍शन (पुणे)
ट्रेन संख्‍या 00123 सांगोला (एसजीएलए) – संकरेल गुड्स टर्मी (एसजीटीवाई)
ट्रेन संख्‍या 00159 रावेर (RV) – आदर्श नगर दिल्ली (ANDI)
ट्रेन संख्‍या 00804 कोल्लम जं (QLN) – संकरल (SEL)
ट्रेन संख्‍या 01665 रानी कमलापति (आरकेएमपी) – अगरतला (एजीटीएल)
ट्रेन संख्‍या 03209 किऊल जं (किउल) – मोकामेह जं (MKA)
ट्रेन संख्‍या 03210 मोकामेह जं (MKA) – किउल जं (KIUL)
ट्रेन संख्‍या 03223 राजगीर (RGD) – फतुहा (FUT)
ट्रेन संख्‍या 03224 फतुहा (FUT) – राजगीर (RGD)
ट्रेन संख्‍या 03267 किऊल जं (KIUL) – पटना जं (PNBE)
ट्रेन संख्‍या 03268 पटना जं (PNBE) – किउल जं (KIUL)
ट्रेन संख्‍या 03273 झाझा (जाज) – पटना जं (PNBE)
ट्रेन संख्‍या 03274 पटना जं (PNBE) – झाझा (जाज)
ट्रेन संख्‍या 03277 दानापुर (DNR) – रघुनाथपुर (RPR)
ट्रेन संख्‍या 03278 रघुनाथपुर (RPR) – पटना जं (PNBE)
ट्रेन संख्‍या 03285 पटना जं (PNBE) – आरा (ARA)
ट्रेन संख्‍या 03286 आरा (ARA) – पटना जं (PNBE)
ट्रेन संख्‍या 03289 वाराणसी (BSB) – पटना जं (PNBE)
ट्रेन संख्‍या 03292 पटना जं (PNBE) – पाटलिपुत्र (PPTA)
ट्रेन संख्‍या 03293 पटना जं (PNBE) – पं. दीन दयाल उपाध्याय जं। (डीडीयू)
ट्रेन संख्‍या 03294 पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. (डीडीयू) – पटना जं (PNBE)
ट्रेन संख्‍या 03296 पाटलिपुत्र (पीपीटीए) – बरौनी जं (बीजेयू)
ट्रेन संख्‍या 03298 पटना जं (PNBE) – वाराणसी (BSB)
ट्रेन संख्‍या 03316 समस्तीपुर जं (SPJ) – कटिहार जं (KIR)
ट्रेन संख्‍या 03337 पटना जं (PNBE) – गया जं (गया)
ट्रेन संख्‍या 03359 बरका काना (बीआरकेए) – वाराणसी (बीएसबी)
ट्रेन संख्‍या 03360 वाराणसी (BSB) – बरका काना (BRKA)
ट्रेन संख्‍या 03364 डेहरी ऑन सोन (डॉस) – बरवाडीह जं (बीआरडब्ल्यूडी)
ट्रेन संख्‍या 03365 पटना जं (PNBE) – गया जं (गया)
ट्रेन संख्‍या 03379 बरौनी जं (BJU) – पटना जं (PNBE)
ट्रेन संख्‍या 03380 पटना जं (PNBE) – बरौनी जंक्शन (BJU)
ट्रेन संख्‍या 03591 बोकारो स्टील सिटी (बीकेएससी) – आसनसोल मेन (एएसएन)
ट्रेन संख्‍या 03592 आसनसोल मेन (ASN) – बोकारो स्टील सिटी (BKSC)
ट्रेन संख्‍या 03611 पटना जं (PNBE) – सासाराम (SSM)
ट्रेन संख्‍या 03612 सासाराम (एसएसएम) – पटना जं (PNBE)
ट्रेन संख्‍या 03615 जमालपुर जं (JMP) – गया जं (गया)
ट्रेन संख्‍या 03623 राजगीर (RGD) – बख्तियारपुर जं (BKP)
ट्रेन संख्‍या 03624 बख्तियारपुर जं (BKP) – राजगीर (RGD)
ट्रेन संख्‍या 03641 दिलदारनगर जं (DLN) – पं.दीन दयाल उपाध्याय जं (DDU)