logo-image

Indian Railways: दो दिन के लिए रेलवे ने कैंसिल कीं ये ट्रेनें, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे ने आज से दो दिन के लिए कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. ऐसे में अगर आपका ट्रेनों के जरिए कहीं जाने का प्लान है तो सबसे पहले कैंसिल रेलगाड़ियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.

Updated on: 20 Dec 2020, 02:48 PM

नई दिल्ली:

सर्दी के मौसम में कोहरा अब आम जनमानस के किए परेशानी खड़ा कर रहा है. कोहरा का असर ट्रेनों पर भी पड़ रहा है. नतीजा यह है कि भारतीय रेलवे ने आज से दो दिन के लिए कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. ऐसे में अगर आपका ट्रेनों के जरिए कहीं जाने का प्लान है तो सबसे पहले कैंसिल रेलगाड़ियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर कैंसिल ट्रेनों की जानकारी दी है. आज 4 ट्रेनें पूरी तरह से कैंसिल कर दी गई हैं तो 3 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. इसके अलावा 6 ऐसी ट्रेनें हैं, जिनके रूट में बदले गए हैं.  आइए जानते हैं कौन सी ट्रेनें रद्द की गई हैंऔर कौन सी ट्रेनों के रूट को बदला गया है.

20-21 दिसंबर को कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची

  • (05531) सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेसट्रेन-आज कैंसिल
  • (02380) अमृतसर-सैलदाह एक्सप्रेस- आज कैंसिल
  • (05212) अमृतसर-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन- आज रद्द
  • (05212) अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन- 21 दिसंबर यानी कल कैंसिल रहेगी.

आंशिक रूप से कैंसिल ट्रेनों की सूची

  • (02715) नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन- आज नई दिल्ली में ही टर्मिनेट होगी.
  • (08238) अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन- आज अंबाला से शुरू.
  • (02716) अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस- 22 दिसंबर को नई दिल्ली से शुरू होगी.

इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट

  • (02904) अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन- आज इस ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है. यह ट्रेन अमृतसर-तरनतारन-बीस होते हुए जाएगी.
  • (04649/73) जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन- आज इसका रूट बदला गया है. ये ट्रेन बीस-तरनतारन-अमृतसर जाएगी.
  • (04650/74) अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन- आज इस ट्रेन का भी रूट डायवर्ट किया गया है. यह ट्रेन अमृतसर-तरनतारन-बीस होते हुए जाएगी.
  • (04651) जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन- ये ट्रेन भी आज अमृतसर-तरनतारन-बीस होते हुए गुजरेगी.
  • (02925) बैंड्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन- ये ट्रेन भी आज बीस-तरनतारन-अमृतसर होते हुए गुजरेगी.