Indian Railways: रेलवे ने रद्द की 6 ट्रेनें, यात्रियों को झेलनी पड़ेगी परेशानी

Indian Railways:अगर आप यूपी बिहार से हैं और रेल यात्रा प्लान कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि रेलवे ने मुख्य रूट पर चलने वाली 6 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. जिससे लाखों यात्री प्रभावित होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि रेलवे ने नॅानइटर लॅा

Indian Railways:अगर आप यूपी बिहार से हैं और रेल यात्रा प्लान कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि रेलवे ने मुख्य रूट पर चलने वाली 6 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. जिससे लाखों यात्री प्रभावित होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि रेलवे ने नॅानइटर लॅा

author-image
Sunder Singh
New Update
train23

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Indian Railways:अगर आप यूपी बिहार से हैं और रेल यात्रा प्लान कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि रेलवे ने मुख्य रूट पर चलने वाली 6 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. जिससे लाखों यात्री प्रभावित होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि रेलवे ने नॅानइटर लॅाकिंग व पटरी मरम्मत के लिए ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसलिए कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखकर ही यात्रा प्लान करें. अन्यथा परेशानी में फंस सकते हैं. कैंसिल ट्रेनों की सूची रेलवे ने जारी कर दी है. आइये जानते हैं ज्यादा डिटेल्स 

Advertisment

यह भी पढ़ें : RBI:अब अकाउंट में न हों पैसे फिर भी हो जाएगा UPI से पेमेंट, RBI ने किया ऐलान

 नॉन-इंटरलॉकिंग के काम के चलते लिया फैसला 
आपको बता दें कि मुरादाबाद रेल मंडल के तहत आने वाले रसुइया और बनथरा रेलवे स्टेशन  नॉन-इंटरलॉकिंग का काम प्रस्तावित है. जिसके चलते 6 मुख्य ट्रेनों को रद्द किया गया है.  इस काम की वजह से पूर्व मध्य रेलवे की 6 ट्रेनें कई दिनों तक रद्द रहेंगी. 

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल 
 गाड़ी संख्या- 15909, डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक रद्द रहेगी. वहीं हावड़ा से देहरादून तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12369, हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक रद्द रहेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या- 12327, हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 7 अप्रैल और 11 अप्रैल को रद्द रहेगी. लालगढ़ से डिब्रूगढ़ तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 15910, लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस 9 अप्रैल से 13 अप्रैल तक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या- 12328, देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस 8 अप्रैल और 12 अप्रैल को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या- 12370, देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक रद्द रहने की संभावना है.  ज्यादा जानकारी के लिए आपको रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना अनिवार्य है..

HIGHLIGHTS

  • पूर्व मध्य की कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखकर ही निकलें घर से बाहर 
  • पटरी की मरम्मत के चलते कैंसिलकी गई ट्रेन, शानदार मिलेंगी सेवाएं 

Source : News Nation Bureau

INDIAN RAILWAYS cancelled trains East Central Railway north eastern railway cancelled trains today cancel trains
      
Advertisment