Indian Railways ने सुनाई गुड न्यूज- अब इन स्टेशनों पर मिलगी 20 रुपए की थाली और 3 रुपए का पानी

Indian Railways: भारतीय रेलवे जनरल बोगी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए 20 रुपए की थाली और 3 रुपए का सीलबंद पीने का पानी वाली सुविधा लेकर आया है...यह सुविधा देश के अभी चुनिंदा स्टेशनों पर शुरू की गई है...क्या इनमें आपका भी स्टेशन है

author-image
Mohit Sharma
New Update
Indian Railways

Indian Railways ( Photo Credit : News Nation)

Indian Railways: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर अपनी सुविधाओं को अपडेट करता रहता है. इस क्रम में रेलवे अपने यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. रेलवे अब यात्रियों को बेहद सस्ती दरों में भरपेट भोजन उपलब्ध कराएगा. यह सुविधा उन यात्रियों के लिए शुरू की जा रही है, जो जनरल बोगी में सफर करते हैं. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इस सुविधा के तहत प्लेटफॉर्म पर ही जनरल बोगी के सामने इकॉनमी मील के स्टॉल लगाए जाएंगे. 

Advertisment

20 रुपए में भरपेट खाना और 3 रुपए में पीने

रेलवे द्वारा लगाए जाने वाले इन स्टॉल पर 20 रुपए में भरपेट खाना मिलेगा और 3 रुपए में पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा. हालांकि शुरुआती दौर में देश के केवल 64 स्टेशनों पर ही यह सुविधा शुरू की गई है. पॉयलट प्लान के तहत इस सुविधा का पहले 6 माह का ट्रायल लिया जाएगा, जिसके बाद दूसरे स्टेशनों पर भी यह सेवा शुरू कर दी जाएगी. भारतीय रेलवे के अनुसार फिलहाल जहां पर यह सेवा शुरू की गई है उनमें  नॉर्थ जोन के 10, ईस्‍ट जोन के 29, साउथ सेंट्रल जोन के 3, साउथ जोन के 9 और वेस्‍ट जोन के 13 रेलवे स्‍टेशन शामिल हैं.

इन स्टेशनों पर उपलब्ध 20 रुपए की थाली

  • उत्तरी जोन में फुलेरा
  • अजमेर
  • रेवाड़ी
  • आबू रोड़
  • जयपुर
  • अलवर
  • उदयपुर
  • मथुरा 
  • आसनसोल
  • सियालदह
  • मधुपुर
  • जसीडीह
  • बालासोर
  • खड़गपुर
  • हिजली
  • न्यू कूचबिहार
  • न्यू अलीपुरद्वार
  • कटिहार
  • न्यू तिनसुकिया
  • कामाख्या
  • धनबाद
  • रक्सौल
  • समस्तीपुर
  • बेतिया
  • नरकटियागंज
  • कियूल
  • बक्सर
  • मोकामा
  • बख्तियारपुर
  • टाटानगर
  • झारसुगुड़ा
  • रांची 

थाली में खाने को मिलेंगे ये व्यंजन

रेलवे के अनुसार इस सेवा के तहत मील टाइप वन में 20 रुपए की थाली मिलेगी, जिसमें पूड़ी, सब्जी और अचार रहेगा. मील टाइप टू में 50 रुपए की थाली होगी, जिसमें राजमा-चावल, खिचड़ी, छोले-कुल्चे, छोले-भटूरे और पावभाजी या मसाला डोसा में से एक होगा. इसके साथ ही यात्रियों के लिए 200 मिलीलीटर के पैकेज्ड पानी के सीलबंद ग्लास भी उपलब्ध रहेंगे. इन ग्लास की कीमत 3 रुपए होगी. 

Source : News Nation Bureau

irctc food price lis Indian Railways news in Hindi Indian Railways breking news Indian Railways rules INDIAN RAILWAYS indian railways Food irctc food Indian Railways meal Indian Railways trending news Indian Railways Latest News Update IRCTC IRCTC Updates
      
Advertisment