logo-image

Indian Railways: रेलवे का बड़ा कदम- 7 मई तक कैंसिल कर दीं ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

रेलवे ( indian railways ) ने हाल ही एक बड़ा फैसला करते हुए एक साथ कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ऐसे में अगर यात्री रेलवे के इस कदम से अपडेट नहीं हैं तो उनको परेशानी उठानी पड़ सकती है.

Updated on: 28 Apr 2022, 07:44 PM

नई दिल्ली:

indian railways: अगर आप जल्द ही ट्रेन से कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए ही है. दरअसल, रेलवे ( indian railways ) ने हाल ही एक बड़ा फैसला करते हुए एक साथ कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ऐसे में अगर यात्री रेलवे के इस कदम से अपडेट नहीं हैं तो उनको परेशानी उठानी पड़ सकती है. जानकारी के अनुसार वेस्टर्न रेलवे (Western Railways) अहमदाबाद-पालनपुर रेल ट्रैक के दोहरीकरण का काम कर रहा है. जिसके लिए रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक (Non Interlocking Block) लिया गया है. जिसकी वजह से नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (North Western Railway) की कुछ ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा. यही वजह है कि रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम रेलवे की ओर से हमदाबाद-पालनपुर खंड पर दोहरीकरण का कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से ट्रेन रद्द रहेंगी. पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर अहमदाबाद-पालनपुर रेल खंड में डांगरवा- आंबलियासन-जुगदन स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कारण इस खंड पर निम्न रेल सेवाएं रद्द रहेंगी.


1. ट्रेन संख्या 14819, Jodhpur-Sabarmati Express दिनांक 29.04.22 से 06.05.22 तक कैंसिल रहेगी.

2. ट्रेन संख्या 14820, Sabarmati-Jodhpur Express दिनांक 29.04.22 से 06.05.22 तक कैंसिल रहेगी.

3. ट्रेन संख्या 14821, Jodhpur - Sabarmati Express दिनांक 28.04.22 से 06.05.22 तक कैंसिल रहेगी.

4. ट्रेन संख्या 14822, Sabarmati - Jodhpur Express दिनांक 29.04.22 से 07.05.22 तक कैंसिल रहेगी.