logo-image

Indian Railways: यूपी-बिहार रूट्स पर हुए बड़े बदलाव, जानें पूरी डिटेल्स

Indian Railways: अगर आप यूपी-बिहार रूट्स पर रेल यात्रा करते रहते हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. क्योंकि रेलवे ने यूपी-बिहार रूट्स पर बड़े बदलाव किये हैं.

Updated on: 25 Jul 2022, 07:54 PM

highlights

  • सफर करने से पहले पूरी जानकारी लेकर ही निकलें घर से बाहर 
  • रेलवे ने दोहरीकरण के कार्य को बताया बदलाव के कारण 

नई दिल्ली :

Indian Railways: अगर आप यूपी-बिहार रूट्स पर रेल यात्रा करते रहते हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. क्योंकि रेलवे ने यूपी-बिहार रूट्स पर बड़े बदलाव किये हैं. आपको बता दें कि लखनऊ डिविजन (Lucknow Division) पर बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रेल सेक्शन के स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है. इसके लिए रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लेने की घोषणा की है. जिसकी वजह से अजमेर-किशनगंज रेलसेवा की आवाजाही प्रभावित कर दी गई है. साथ ही ये भी नहीं बताया है कि कब तक ये रूट्स प्रभावित रहने वाले हैं. इससे यात्र‍ियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए घर से निकलने से पहले अपने स्टेशन व रूट का हाल जरूर जान लें.

यह भी पढ़ें : Gold prize: फिर सोने के दामों में आई भारी गिरावट, सिर्फ 26780 में खरीदें प्रति 10 ग्राम

उत्‍तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार अकबरपुर-कटहरी-गोशाईगंज स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य की वजह से ट्रेनों के आवागमन को ब्लाक किया गया है. यही नहीं इन मार्गों को दुरुस्त करने के बाद ही रूट्स पर ट्रेनों का संचलन शुरू किया जाएगा. आपको बता दें कि ट्रेन संख्या 15715, किशनगंज-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 26.07.22, 29.07.22, 31.07.22 व 02.08.22 को (04 ट्रिप) किशनगंज से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा होकर संचालित होगी.

2. ट्रेन संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज रेलसेवा जो दिनांक 25.07.22, 26.07.22, 28.07.22, 01.08.22, 02.08.22 व 04.08.22 को (06 ट्रिप) अजमेर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी होकर संचालित होगी.