भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ाई के लिए बनाया सबसे सस्ता वेंटिलेटर, जानिए कितनी है कीमत

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सबसे सस्ते वेंटिलेटर ‘जीवन’ को कपुरथला रेल डिब्बा कारखाना में विकसित किया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Ventilator

Coronavirus Epidemic: भारतीय रेलवे (Indian Railway)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus Epidemic: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के बीच एक ऐसा सस्ता वेंटिलेटर (Ventilator) तैयार किया है, जो हजारों लोगों की जान बचाने में उपयोगी हो सकता है. इस सस्ते वेंटिलेटर ‘जीवन’ को कपुरथला रेल डिब्बा कारखाना ने विकसित किया है और आईसीएमआर से इसे मंजूरी मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है. ब्रूकिंग्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में जीवनरक्षक वेंटिलेटर की भारी कमी है. अभी देश में उपलब्ध वेंटिलेटर की अधिकतम संख्या 57 हजार है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर्स के लिए बड़ी राहत, इतने दिन बढ़ गई प्रीमियम भुगतान की समयसीमा

15 मई तक 1.10 लाख से 2.20 लाख वेंटिलेटर तक की जरूरत का अनुमान

हालांकि यदि संक्रमण फैलता रहा तो खराब स्थिति में देश में 15 मई तक 1.10 लाख से 2.20 लाख वेंटिलेटर तक की जरूरत पड़ सकती है. अभी उपलब्ध वेंटिलेटर की कीमत पांच लाख रुपये से 15 लाख रुपये है. रेलवे के डिब्बा कारखाने (आरसीएफ) के महाप्रबंधक रविंदर गुप्ता ने कहा, ‘‘जीवन वेंटिलेटर की कीमत बिना कंप्रेसर के करीब दस हजार रुपये होगी. एक बार हमें आईसीएमआर की मंजूरी मिल जाये तो हमारे पास रोजाना 100 वेंटिलेटर बनाने के संसाधन मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में इन राज्यों के किसानों के खातों में सरकार ने जमा कराए फसल बीमा के पैसे

गुप्ता ने कहा कि इसे आरसीएफ की टीम ने तैयार किया है। इसमें मरीज के श्वसन को चलाने के लिये एक वॉल्व लगाया गया है. जरूरत के हिसाब से इसके आकार में बदलाव किया जा सकता है। यह बिना आवाज किये चलता है. उन्होंने कहा कि हमने आज कुछ अंतिम परीक्षण किये और अब हमारे पास पूरी तरह से चलने लायक आपातकालीन वेंटिलेटर है, जिसकी लागत बाजार में उपलब्ध सामान्य वेंटिलेटर की तुलना में एक तिहाई है, यदि हम इसमें कुछ इंडिकेटर भी लगायें तब भी इसकी कीमत 30 हजार रुपये से अधिक नहीं होगी.

Coronavirus Lockdown Ventilator Portable Ventilator Ventilator Machine coronavirus news Indian Railway Coronavirus Epedemic
      
Advertisment