Indian Railway-IRCTC: भारतीय रेलवे त्यौहारों के मौके पर रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें (Festive Special Trains) चलाने जा रहा है. दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए ट्रेनें चलाने जा रहा है. बता दें कि त्यौहारों की वजह से रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ रहती है. बहुत से यात्री दिवाली और छठ पूजा की वजह से अपने घर की ओर जाते हैं जिसकी वजह से ट्रेनों में भारी भीड़ दिखाई पड़ती है. ऐसे में अगर आप अपने त्यौहार पर घर जाने की योजना बना रहे हैं तो आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.
ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
- 09417/09418 बांद्रा टर्मिनस- भुज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 19:25 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन दूसरे दिन 12:20 बजे भुज पहुंच जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन 6 नवंबर से 27 नवंबर 2021 तक चलेगी
- 09418 भुज-बांद्रा टर्मिनस वीकली स्पेशल भुज से हर शुक्रवार को 23:30 बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन यह ट्रेन 15:40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी. यह ट्रेन 5 से 26 नवंबर, 2021 तक चलाई जाएगी
- ट्रेन संख्या 09255 बांद्रा टर्मिनस-ओखा स्पेशल 4 नवंबर 2021 को बांद्रा टर्मिनस से 09:15 बजे चलेगी और अगले दिन 4 बजे ओखा पहुंच जाएगी
- 09256 ओखा-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन 3 नवंबर 2021 को ओखा से 11.40 बजे प्रस्थान कर जाएगी और अगले दिन सुबह 06.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी
- 09417/09418 बांद्रा टर्मिनस- भुज वीकली स्पेशल हर शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 19:25 बजे प्रस्थान कर जाएगी और यह ट्रेन अगले दिन 12:20 बजे भुज पहुंच जाएगी. 6 से 27 नवंबर 2021 तक यह ट्रेन चलाई जाएगी
- 09418 भुज-बांद्रा टर्मिनस वीकली स्पेशल भुज से हर शुक्रवार को 23:30 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन 15:40 बजे बांद्रा टर्मिनस को पहुंच जाएगी
- 04706 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल 8 नवंबर को बांद्रा टर्मिनस से 17.30 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन 9 नवंबर को 15.15 बजे बीकानेर पहुंच जाएगी
- 04705 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 7 नवंबर को बीकानेर से 16.30 बजे प्रस्थान कर जाएगी. यह ट्रेन 8 नवंबर को 15.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी