Indian Railways: यहां ट्रेन यात्रा में भी लगा महंगाई का तड़का, इन स्टेशनों पर लगेगा अतिरिक्त चार्ज

Indian Railways: रेलवे ने देश के कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर यात्रियों जेब ढीली करने की प्लानिंग कर ली है. IRCTC के मुताबिक कुछ स्टेशन्स पर यात्री को प्लेटफॅार्म से ट्रेन पकड़ने व छोड़ने का भी अतिरिक्त किराया चुकाना होगा,

author-image
Sunder Singh
New Update
railway 90

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Indian Railways: रेलवे ने देश के कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर यात्रियों जेब ढीली करने की प्लानिंग कर ली है. IRCTC के मुताबिक कुछ स्टेशन्स पर यात्री को प्लेटफॅार्म से ट्रेन पकड़ने व छोड़ने का भी अतिरिक्त किराया चुकाना होगा, हालाकि रेलवे के मुताबिक ये अतिरिक्त चार्ज (extra charge) केवल नए विकसित रेलवे स्टेशन्स से ही वसूला जाएगा. जानकारी के मुताबिक ये शुल्क यात्रा के हिसाब से लगाया जाएगा. शुल्क की धनराशि 10 रुपए से लेकर 50 रुपए तक (Rs 10 to Rs 50) रखने की प्लानिंग है. जिसके चलते रेल यात्रा (train journey)पहले कुछ महंगी जरुर हो जाएगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Indian Railways: यूपी-बिहार के यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे यात्रियों से ये एक्स्ट्रा चार्ज रेलवे स्टेशन पर सुविधा और विकास के नाम पर वसूल सकता है. यह उन स्टेशनों पर जरूर लिया जा सकता है जहां पुनर्विकास का काम हो चुका है, या होना बाकी है. संबंधित अधिकारियों ने कहा कि बुकिंग के दौरान ट्रेन टिकट में शुल्क जोड़े जाने की संभावना है. पुनर्विकास स्टेशनों के चालू होने के बाद ही शुल्क लगाया जाएगा. चार्ज तीन कैटेगरी में होगी, जिसे अलग-अलग श्रेणी के यात्रियों से वसूला जाएगा. हालाकि रेलवे अभी इसकी घोषणा नहीं की है. लेकिन बहुत जल्द यह शुल्क शुरु होने की संभावना जताई जा रही है.

अलग-अलग श्रेणी के लिए अलग चार्ज
 संबंधित अधिकारिय़ों के मुताबिक एसी की सभी क्लास 50 रुपए चार्ज किया जाएगा. जबकि  स्लीपर  क्लास के लिए 25 रुपए शुल्क रखने की योजना है. इसके अलावा सामान्य बोगी में सफर करने वाले यात्रियों से ये शुल्क की सीमा 10 रुपए रखी गई है. बताया जा रहा है कि ये शुल्क टिकट बुक करते वक्त ही आपके टिकट में जोड़ दिया जाएगा. यानि रेलवे आपसे स्टेशन शुल्क लेने के बाद ही यात्रा की अनुमति देगा. हालाकि रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक सर्कुलर के अनुसार उपनगरीय ट्रेन यात्रा के लिए कोई स्टेशन विकास शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसमें कहा गया है कि इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट भी 10 रुपए महंगे होंगे.

HIGHLIGHTS

  • देश के कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर ही लगाया जाएगा अतिरिक्त चार्ज 
  • रेलवे ने नियमों में बदलाव करते हुए दी जानकारी 
     
railway facility train journey Indian Railways News Indian Railways rules INDIAN RAILWAYS irctc scheem Indian Railways breaking news
      
Advertisment