Indian Railways: 10 जुलाई से इन ट्रेनों का बदला टर्म‍िनल स्‍टेशन, यहां से होंगी रवाना

Indian Railways: भारतीय रेलवे आगामी 10 जुलाई से कुछ ट्रेनों के टर्म‍िनल स्‍टेशन बदलने जा रहा है. इसलिए यात्रा का प्लान बनाने से पहले इन ट्रेनों के संचालन का पूरा शड्यूल देखकर ही घर से बाहन निकलें

author-image
Sunder Singh
New Update
train  2

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Indian Railways: भारतीय रेलवे आगामी 10 जुलाई से कुछ ट्रेनों के टर्म‍िनल स्‍टेशन बदलने जा रहा है. इसलिए यात्रा का प्लान बनाने से पहले इन ट्रेनों के संचालन का  पूरा शड्यूल देखकर ही घर से बाहन निकलें, अन्यथा परेशानी से घिर सकते हैं. आपको बता दें कि गुजरात की ओर जाने वाली भी आधा दर्जन ट्रेनों के टर्म‍िनल स्‍टेशन में बड़ा बदलाव किया गया है. वहीं उत्‍तर रेलवे की ओर से उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, गुजरात, महाराष्‍ट्र और कर्नाटक राज्‍यों के खास शहरों के बीच संचालित होने वाली ट्रेनों के टर्म‍िनल में बदलाव किया जा रहा है. रेलवे जानकारी के मुताबिक उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) पर संचालित तीन जोड़ी ट्रेनों के टर्म‍िनल स्‍टेशन को वाराणसी की जगह अब बनारस किया जा रहा है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : अब बिजली के बिल का झंझट हुआ खत्म, ये विकल्प अपनाकर पाएं बिल से छुटकारा


इन ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव 
-14220 हुबली-वाराणसी एक्‍सप्रेस दिनॉंक 11.07.2022 से अपनी यात्रा बनारस पर समाप्‍त करेगी.

-14219 वाराणसी-लखनऊ एक्‍सप्रेस दिनॉंक 12.07.2022 से अपनी यात्रा बनारस से प्रारम्‍भ करेगी.

-04202 प्रतापगढ़-वाराणसी एक्‍सप्रेस दिनॉंक 10.07.2022 से अपनी यात्रा बनारस पर समाप्‍त करेगी.

-04201 वाराणसी-प्रतापगढ़ एक्‍सप्रेस दिनॉंक 11.07.2022 से अपनी यात्रा बनारस से प्रारम्‍भ करेगी.

-11071 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्‍सप्रेस दिनॉंक 10.07.2022 से अपनी यात्रा बनारस पर समाप्‍त करेगी.

-11072 वाराणसी-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्‍सप्रेस दिनॉंक 12.07.2022 से अपनी यात्रा बनारस से प्रारम्‍भ करेगी.

HIGHLIGHTS

  • गुजरात से चलने वाली ट्रेनों के भी बदले गए टर्मिनल स्टेशन 
  • नॅार्दन रेलवे ने भी तीन जोडी ट्रेनों संचालन स्थान बदला 
Special Trains भारतीय रेलवे INDIAN RAILWAYS आईआरसीटीसी Pilgrims Special Trains स्‍पेशल ट्रेनें उत्‍तर रेलवे रेलवे समाचार northern railway
      
Advertisment