logo-image

Indian Railways: आज से इन ट्रेनों में टिकट लेने से मिल जाएगी मुक्ति, ये खास सुविधा हुई शुरू

Indian Railways: अगर आपका अक्सर ट्रेनों में सफर होता रहता है, तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि 14 जनवरी (14 january)से भारतीय रेलवे ने रतलाम मंडल (Ratlam Circle)के लिए ये खास सुविधा (special feature)फिर से खोल दी है.

Updated on: 14 Jan 2022, 04:50 PM

highlights

  • मध्यप्रदेश के रतलाम सहित मंडल की 31 ट्रेनों से सुविधा की गई शुरु
  • कोरोनाकाल की पहली लहर के दौरान बंद कर दी गई थी सुविधा
  • 14 जनवरी से सुविधा का लाभ ले सकेंगे संबंधित मंडल के यात्री

नई दिल्ली :

Indian Railways: अगर आपका अक्सर ट्रेनों में सफर होता रहता है, तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि 14 जनवरी (14 january)से भारतीय रेलवे ने रतलाम मंडल (Ratlam Circle)के लिए ये खास सुविधा (special feature)फिर से खोल दी है. जिससे आपका रोजाना का टिकट लेने का टंटा ही खत्म हो जाएगा. क्योंकि मंडल की 31 ट्रेनों में फिर से एमएसटी (MST) की सुविधा शुरु कर दी गई है. जिससे संबंधित क्षेत्र के लाखों यात्रियों (railway passenger) को रेलवे की खास सुविधा का लाभ मिलेगा. आपको बता दें कि फर्स्ट कोरोना वेव के चलते यह सुविधा बंद कर दी गई थी. जिसे रेलवे ने यात्रियों की समस्या देखते हुए फिस से खोलने का फैसला लिया है. शुक्रवार यानि 14 जनवरी से रतलाम मंडल के यात्री सुविधा का लाभ ले सकेंगे. साथ ही टिकट के लिए लाइन में लगने की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा लेंगे. 

यह भी पढ़ें : अब 50 रुपए लीटर में फर्राटा भरेगी आपकी कार, पेट्रोल-डीजल से मिलेगा छुटकारा

आपको बता दें कि गाडियों में मासिक सीजन टिकट धारकों के लिए अलग से कोच की व्‍यवस्‍था नहीं रहेगी. साथ ही उन्‍हें अनारक्षित कोच में ही यात्रा करने की सुविधा मिलेगी. आरक्षित कोचों में मासिक सीजन टिकट धारकों को यात्रा करना प्रतिबंतिधत रहेगा. रेलवे ने एमएसटी की सुविधा वाली ट्रेनों की सूची भी जारी कर दी है. कोरोना की तीसरी लहर के बीच रेलवे ने अपने यात्रियों को ये बड़ी सुविधा दी है. कोरोना की पहली लहर के बाद से ही ये सुविधा बंद थी. पश्चिम रेलवे के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि कोरोना महामारी को चलते रेलवे ने मासिक सीजन टिकट की बिक्री, वैधता और सेवा पर पूरी तरह से रोक लगा रखी थी, लेकिन अब कोरोना की तीसरी लहर के बीच ये सेवा फिर से शुरू की जा रही है.

इन ट्रेनों में मिलेगी एमएसटी की सुविधा
1. गाड़ी संख्‍या 19341/19342  नागदा बीना नागदा  एक्‍सप्रेस (नागदा-मक्‍सी-नागदा  के मध्‍य )
2. गाड़ी संख्‍या 19345/19346 रतलाम भीलवाड़ा रतलाम एक्‍सप्रेस (रतलाम-चंदेरिया-रतलाम के मध्‍य)
3. गाड़ी संख्‍या 09553/09554 नागदा उज्‍जैन नागदा पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन
4. गाड़ी संख्‍या 09517/09518 नागदा उज्‍जैन नागदा पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन
5. गाड़ी संख्‍या 09545/09546 रतलाम नागदा रतलाम पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन
6. गाड़ी संख्‍या 09347/09348 डॉ अम्‍बेडकर नगर रतलाम डॉ अम्‍बेडकर नगर पैसेंजर स्‍पेशल डेमू ट्रेन
7. गाड़ी संख्‍या 09535/09536 डॉ अम्‍बेडकर नगर रतलाम डॉ अम्‍बेडकर नगर पैसेंजर स्‍पेशल  ट्रेन
8. गाड़ी संख्‍या 09547/09548 डॉ अम्‍बेडकर नगर रतलाम डॉ अम्‍बेडकर नगर पैसेंजर स्‍पेशल डेमू ट्रेन
9. गाड़ी संख्‍या 09351/09352 उज्‍जैन इंदौर उज्‍जैन पैसेंजर स्‍पेशल मेमू ट्रेन
10. गाड़ी संख्‍या 09353/09354 उज्‍जैन इंदौर उज्‍जैन पैसेंजर स्‍पेशल मेमू ट्रेन
11. गाड़ी संख्‍या 09173/09174 ओंकारेश्‍वर रोड डॉ अम्‍बेडकर नगर ओंकारेश्‍वर रोड पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन
12. गाड़ी संख्‍या 05911/05912 रतलाम यमुना ब्रिज रतलाम  पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन (रतलाम-चंदेरिया-रतलाम के मध्‍य)
13. गाड़ी संख्‍या 05835/05836 मंदसौर उदयपुर मंदसौर पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन (मंदसौर-चित्‍तौड़गढ़-मंदसौर के मध्‍य)
14. गाड़ी संख्‍या 05833/05834 मंदसौर कोटा मंदसौर पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन (मंदसौर-चंदेरिया-मंदसौर के मध्‍य)
15. गाड़ी संख्‍या 09317 वडोदरा दाहोद पैसेंजर स्‍पेशल मेमू
16. गाड़ी संख्‍या 05831/05832 वड़ोदरा कोटा वडोदरा पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन (वड़ोदरा-कोटा-वडोदरा के मध्‍य)