Indian Railways: ट्रेन में सोने के नियमों में हुआ बदलाव, नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना

भारतीय रेल में सोने के नियमों में कुछ बदलाव किया गया है. हालांकि ये बदलाव स्लीपर कोच में किया गया है. जिसमें सोने के टाइम को पूरा 1 घंटा घटा दिया गया है. इसके अलावा भी यात्रा के नियमों में कुछ बदलाव किया गया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
train 16

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Night Sleeping Rule in Train: कहीं न कहीं हर व्यक्ति का ट्रेन से सरोकार जरूर होता है. इसलिए ट्रेन के नियमों में अपडेट रहना हर व्यक्ति की जरूरत बन जाती है. ताजा जानकारी के मुताबिक अब ट्रेन में सोने के नियमों में बदलाव किया गया है. क्योंकि ट्रेन में सीटें सीमित होती हैं. इसलिए लोअर और मिडिल बर्थ को लेकर भी झंझट बना रहता है. नए नियमों के मुताबिक अब किसी भी स्लीपर कोच में सिर्फ 8 घंटे ही यात्री सो सकेंगे. अभी तक ये टाइम 9 घंटे  का था. यदि इससे ज्यादा कोई यात्री सोता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उसका चालान भी काटा जाएगा. ऐसा नए नियमों में मेंशन किया गया है.. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Scholarship: इन स्टूडेंट्स पर मेहरबान हुई सरकार, मिलेंगे 25,000 रुपए

इन नियमों में भी हुआ बदलाव 
अभी तक यात्री टाइम पास के लिए सफर के दौरान तेज आवाज में गाना बजा देते थे. जिस पर प्रतिबंद लगा दिया गया है. गाना सुनने के लिए किसी भी यात्री को ब्लुटूथ का इस्तेमाल करना होगा. सोने के नियमों की बात करें तो स्‍लीपर में अभी तकरात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक सोने की अनुमत‍ि थी. लेकिन अब रात दस बजे से 6 बजे तक ही यात्री सो पाएंगे.  इसके अलावा आपकी बर्थ पर कोई बैठा रहता है तो आप सोने के टाइम पर उसे सीट खाली करने के लिए कह सकते हैं. साथ ही रात 10 बजे के बाद ट्रेन की रोशन के अलावा अन्य कोई लाइट अलाउड नहीं की जाएगी.. 

भोजन को लेकर नियम 
वहीं रेलवे के नियमों में भोजन को लेकर भी नया नियम बनाया गया है. कोई भी यात्री रात 10 बजे के बाद ऑनलाइन खाना नहीं मंगा सकेगा. ये सभी सेवाएं बैन कर दी गई हैं. . हालांकि, आप ई कैटरिंग सर्विस के साथ रात में भी ट्रेन में अपने भोजन या नाश्ते के लिए प्री ऑर्डर कर सकते हैं. साथ ही ट्रेन में धूम्रपान, शराब पीना आदि पर सख्त कार्रवाई की निर्देश दिये गए हैं. नियमों को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए कहा गया है.

HIGHLIGHTS

  • ट्रेन में सोने का टाइम घटाया गया, अब सिर्फ इतने घंटे ही सो सकेंगे
  • 10 बजे के बाद रात की रोशनी को छोड़कर अन्य रोशनी करना अलाउड नहीं
  •  अन्य कई नियमों में भी हुआ बदलाव, टाइमिंग को लेकर सख्त हुआ रेलवे 

Source : News Nation Bureau

what is the new night sleeping rule in train night travel rules train night travel guidelines train night sleeping rules night sleeping rules in train
      
Advertisment