logo-image

यात्रीगण कृपया ध्यान दें...रेलवे ने 50 से ज्यादा ट्रेनें कर दी कैंसिल, नवरात्रि में बढ़ेगी परेशानी

Indian Railways Cancelled Trains: पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनों को अलग-अलग कार्यों से कैंसिल किया गया है. यात्री कैंसिल ट्रेनों की जानकारी टोल फ्री नंबर 139 पर ले सकते हैं. 

Updated on: 08 Oct 2023, 12:56 PM

New Delhi:

Indian Railways Cancelled Trains: एक तरफ जहां देश में नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है और दशहरे की छुट्टी में बहुत सारे लोग अपने घरों को जाने वाले हैं. वहीं भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए 50 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ये ट्रेनें 20 अक्टूबर तक कैंसिल रहेंगी. रद्द होने वाली ट्रेनों में लखनऊ जंक्शन से पाटलिपुत्र समेत कई ट्रेनें शामिल हैं. बड़ी संख्या में ट्रेनें कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनों को अलग-अलग कार्यों से कैंसिल किया गया है. यात्री कैंसिल ट्रेनों की जानकारी टोल फ्री नंबर 139 पर ले सकते हैं. 

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल (Indian Railways Cancelled Trains)

  • लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्स.(14 से 19 अक्तूबर)
  • छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्स.(15 से 19 अक्तूबर तक)
  • गोमतीनगर-छपरा कचहरी (16 से 20 अक्तूबर तक)
  • नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्स.(13 से 19 अक्तूबर तक)
  • गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्स.(14 से 20 अक्तूबर तक)
  • दरभंगा-अमृतसर एक्स.(12 से 18 अक्तूबर तक)
  • अमृतसर-दरभंगा एक्स.(14 से 20 अक्तूबर तक)
  • अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष ट्रेन (11 व 18 अक्तूबर को)
  • न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष ट्रेन (13 व 20 अक्तूबर को)
  • सहरसा-अमृतसर एक्स. (15 अक्तूबर को )
  • अमृतसर-सहरसा एक्स.(16 अक्तूबर को)
  • अमृतसर-गोरखपुर एक्स.(15 अक्तूबर को )
  • गोरखपुर-अमृतसर एक्स.(16 अक्तूबर को)
  • आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी एक्स.(14 व 16 अक्तूबर को)
  • बापूधाम मोतहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्स.(15 व 17 अक्तूबर को)
  • कटिहार-अमृतसर विशेष ट्रेन(14 अक्तूबर को)
  • अमृतसर-कटिहार विशेष ट्रेन(16 अक्तूबर को )
  • गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्स.(14 से 19 अक्तूबर तक)
  • जयनगर-अमृतसर एक्स.(16 से 25 अक्तूबर तक)
  • अमृतसर-जयनगर एक्स.(15 से 19 अक्तूबर तक)
  • जयनगर-अमृतसर एक्स.(17 अक्तूबर को)
  • अमृतसर-जयनगर एक्स.(23 अक्तूबर को)
  • अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्स.(13 अक्तूबर को)
  • ग्वालियर-बलरामपुर एक्स.(18 अक्तूबर को)
  • बलरामपुर-ग्वालियर एक्स.(19 अक्तूबर को)
  • अमृतसर-सहरसा एक्स.(18 अक्तूबर को)
  • सहरसा-अमृतसर एक्स.(20 अक्तूबर को )
  • लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र एक्स. (16 से 18 अक्तूबर तक )
  • पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्स. (16 से 18 अक्तूबर तक)
  • ऐशबाग-गोरखपुर एक्स. (16 व 18 अक्तूबर )
  • गोरखपुर-ऐशबाग एक्स. (17 व 19 अक्तूबर)
  • गोरखपुर-मैलानी एक्स.(15 से 19 अक्तूबर तक)
  • मैलानी-गोरखपुर एक्स.(16 से 20 अक्तूबर तक )
  • आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्स.(12 व 19 अक्तूबर को )
  • सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्स.(11 व 18 अक्तूबर तक)
  • अमृतसर-सहरसा एक्स.(18 अक्तूबर को )
  • सहरसा-अमृतसर एक्स.(19 अक्तूबर को)
  • न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्स.(18 अक्तूबर को )