logo-image

Train cancelled Today: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...आज स्टेशन नहीं पहुंचेगी आपकी ट्रेन, पढें यह खबर

Train cancelled Today:  यात्रीगण कृपया ध्यान दें... आज स्टेशन पर नहीं पहुंचेगी आपकी ट्रेन. घबाराइये मत, ये कोई रेलवे का अनाउसमेंट नहीं है. लेकिन हम अब जो आपको बताने जा रहे हैं, वो इस अनाउंसमेंट से मिलता-जुलता जरूर है

Updated on: 15 Dec 2022, 11:37 AM

New Delhi:

Train cancelled Today:  यात्रीगण कृपया ध्यान दें... आज स्टेशन पर नहीं पहुंचेगी आपकी ट्रेन! घबाराइये मत, ये कोई रेलवे का अनाउसमेंट नहीं है. लेकिन हम अब जो आपको बताने जा रहे हैं, वो इस अनाउंसमेंट से मिलता-जुलता जरूर है. क्योंकि रेलवे ने आज यानी गुरूवार को 257 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. ऐसे में अगर आप कहीं बाहर जाने की योजना बना रहे हैं और इसके लिए आपने ट्रेन की टिकट बुक करा रखी है तो फिर संभल जाइए. ऐसा न हो कि आप तो रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं, लेकिन आपकी ट्रेन प्लेटफॉर्म पर न पहुंचे और आपको थक हार कर वापस लौटना पड़े. 

ऐसे में सही यह होगा कि आप घर से स्टेशन को निकलने से पहले अपनी ट्रेन का करंट स्टेटस चेक कर लें. जानकारी के अनुसार रेलवे ने जिन 233 ट्रेनों को कैंसिल किया है, उनमें 233 को पूर्ण निरस्त और 33 को आंशिक रूप से निरस्त रखा गया है. इसके अलावा 19 ट्रेनों का रूट बदला गया है, जबकि 19 ट्रेनों को डायरवर्ट किया गया है. रेलवे के इस कदम से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही रेलने की तरफ से ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे कोई विशेष कारण नहीं बताया गया है. हां, रेलवे ट्रेक के मरम्मतीकरण, खराब मौसम व अन्य कारणों का हवाला जरूर दिया गया है. रेलवे ने जिन ट्रेनों को कैंसिल किया है, उनमें - 

गोरखपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस
गोरखपुर-गोंडा एक्सप्रेस
झांसी- आगरा कैंट एक्सप्रेस
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस 
शताब्दी एक्सप्रे
आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस
हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस 
आनंद विहार-लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस जैसी गाड़ियां शामिल हैं.

 ऐसे करें चेक ट्रेनों का स्टेटस 

आप आपने नजदीकी साइबर कैफे पर जाकर आपनी ट्रेन का करंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आप घर बैठे अपने मोबाइल पर भी ट्रेनों के परिचालन, स्टेटस और टाइमिंग की जानकारी कर सकते हैं. कैंसिल ट्रेनों का स्टेटस जानने के लिए आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या कम्प्यूटर पर भारतीय रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाकर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी की साइट https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 से ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं.