Indian Railway: आपका टिकट TTE चेक करते हैं या TC? अगर नहीं मालूम तो जान लें फर्क

Indian Railway: अगर आप ट्रेन में सफर कर चुके हैं तो आपने ट्रेन यात्रा के दौरान काला कोट पहने रेलवे के एक अफसर को यात्रियों का टिकट चेक करते देखा होगा. यह वही अफसर है जो बिना टिकट वाले यात्रियों पर जुर्माना लगाता है

author-image
Mohit Sharma
New Update
TTE vs TC

TTE vs TC ( Photo Credit : फाइल पिक)

Indian Railway: अगर आप ट्रेन में सफर कर चुके हैं तो आपने ट्रेन यात्रा के दौरान काला कोट पहने रेलवे के एक अफसर को यात्रियों का टिकट चेक करते देखा होगा. यह वही अफसर है जो बिना टिकट वाले यात्रियों पर जुर्माना लगाता है, बल्कि कई बार उनको ट्रेन से भी उतार देता है. यही वजह है कि कुछ यात्री इन अफसरों से घबराते हैं. यात्री रेलवे के इस अधिकारी को कभी टीटी तो कभी टीसी के नाम से बुलाते हैं. कई लोग टीटी और टीसी को एक व्यक्ति समझते हैं. अगर आप भी ऐसा ही समझते हैं तो हम आपको बता दें कि टीटी और टीसी दो अलग-अलग पोस्ट हैं और दोनों के काम और अधिकार भी अलग-अलग होते हैं. 

Advertisment

यूं तो दोनों का ही काम यात्रियों का टिकट चेक करना होता है, लेकिन इनके तरीकों में बड़ा फर्क है. तो आइये जानते हैं कि रेलवे के इन दोनों अफसरों के बीच में क्या अंतर होता है- 

TTE यानी ट्रैवल टिकट एग्जामिनर (Travel Ticket Examiner) 

भारतीय रेलवे के इस अफसर का काम प्रीमियम ट्रेन से लेकर मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों का टिकट चेक करना है. दरअसलट टीटीई का असल काम यात्रियों की आईडी और सीट से जुड़ी जानकारी जुटाना होता है, ताकि यात्रा कर रहे पैसेंजर्स की पहचान हो सके. काला कोर्ट पहने इस अफसर के बैच पर TTE लिखा होता है. TTE का पूरा काम ट्रेन के अंदर ही होता है.

Gold Price Update: सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, अचानक इतना गिर गया भाव

टीसी (Ticket Collector) 

वहीं, टीसी (Ticket Collector) का काम भी टिकट चेक करना ही होता है. लेकिन फर्क यह है, जहां टीटीई ट्रेन के अंदर यात्रियों का टिकट चेक करते हैं, वहीं टीसी प्लेफॉर्म पर टिकटों की जांच करते हैं. कई बार ये स्टेशन के मुख्य द्वार खड़े होकर भी टिकटों को चेक करते हैं. टीटीई देर रात सो रहे यात्रियों से टिकट दिखाने को नहीं बोल सकते. इनके एक निश्चित समय सीमा के भीतर यात्रियों के टिकट चेक करने होते हैं. 

Indian Railway Ticket indian railway ticket rules ticket difference between TTE and TC Indian Railway guidelines TTE vs TC Travel Ticket Examiner IRCTC Indian Railway News Train Indian Railway News Railway TC train TC TTE Without TTE train Train TTE rules
      
Advertisment