Advertisment

Indian Railway: ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 1 मई से बदलने जा रहा है IRCTC का ये नियम

Indian Railway: 1 मई से बोर्डिंग स्टेशन को चेंज करने के नियम में बदलाव हो जाएगा. IRCTC के नए नियम के मुताबिक यात्री 1 मई से ट्रेन के चार्ट बनने से चार घंटे पहले तक बोर्डिंग स्टेशन बदल सकेंगे.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Indian Railway: ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 1 मई से बदलने जा रहा है IRCTC का ये नियम

फाइल फोटो

Advertisment

Indian Railway News In Hindi: रेल पैसेंजर्स (rail passenger) की सुविधा के लिए 1 मई से रेलवे नए नियम लागू करने जा रहा है. 1 मई से बोर्डिंग स्टेशन को चेंज करने के नियम में बदलाव हो जाएगा. नए नियम के मुताबिक यात्री 1 मई से ट्रेन के चार्ट बनने से चार घंटे पहले तक बोर्डिंग स्टेशन बदल सकेंगे. मौजूदा नियम के मुताबिक 24 घंटे पहले तक बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं. नए नियम के मुताबिक बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव होने की स्थिति में टिकट कैंसिलेशन पर पैसा रिफंड नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: भारतीय रेल का यात्रियों का 'Summer Special Train' का तोहफा, यहां से करें Ticket बुकिंग

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिए बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव की अवधि को 24 घंटे से घटाकर 4 घंटे कर दिया गया है. 1 मई से ट्रेन चलने के 4 घंटे पहले तक बोर्डिंग में बदलाव किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: IRCTC: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने इस सुविधा को किया शुरू

रेलवे के बोर्डिंग स्टेशन चेंज करने के नियम

  • फिलहाल 24 घंटे पहले तक ऑनलाइन बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव की व्यवस्था
  • एक बार बोर्डिंग चेंज करने पर पुराने बोर्डिंग प्वाइंट से ट्रेन नहीं पकड़ सकते
  • बोर्डिंग चेंज करने के बाद पुराने बोर्डिंग प्वाइंट से ट्रेन पकड़ पर दोनों स्टेशन के बीच का किराया देना होगा
  • बोर्डिंग प्वाइंट में केवल एक ही बार में बदलाव कर सकते हैं
  • तत्काल बुकिंग टिकट (indian railways booking) (tatkal ticket booking) पर भी बोर्डिंग प्वाइंट चेंज करने का ऑप्शन नहीं होता
  • विकल्प ऑप्शन लेने वाले पीएनआर नंबर पर बोर्डिंग प्वाइंट चेंज नहीं कर सकते
  • नई सर्विस में यात्री को रिजर्वेशन काउंटर जाने की जरूरत नहीं होगी
  • 139 पर कॉल, मैसेज, आईआरसीटीसी (IRCTC) (irctc news) की वेबसाइट पर भी बोर्डिंग बदल सकते हैं

यह भी पढ़ें: रेलवे प्रीमियम तत्काल कोटा में हुए बदलाव, जानिए क्या हैं नए नियम

UP Board क्लास 10 और 12 के रिजल्ट सबसे पहले चेक करने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
https://www.newsstate.com/board-results/up-board-result-article-81962.html

Board Result 2019 के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
https://www.newsstate.com/board-results

Source : News Nation Bureau

Boarding rules Railway IRCTC Indian Railway
Advertisment
Advertisment
Advertisment