रेलवे में गेटमैन के 323 पदों पर होगी भर्ती, जल्द ऐसे करें आवेदन

Indian railway Recruitment : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से अब संविदा पर गेटमैन के पदों (gateman Post) पर भूतपूर्व सैनिकों (ex-servicemen) की भर्ती करने वाला है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
izzatnagar

रेलवे में गेटमैन के 323 पदों पर होगी भर्ती,( Photo Credit : फाइल फोटो)

Indian railway Recruitment : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से अब संविदा पर गेटमैन के पदों (gateman Post) पर भूतपूर्व सैनिकों (ex-servicemen) की भर्ती करने वाला है. इसके लिए लखनऊ एवं इज्जतनगर मंडल में समपार फाटकों पर काम करने के लिए गेटमैन के कुल 323 पदों को भरने का फैसला लिया गया है. भूतपूर्व सैनिकों के चयन के लिए रेलवे भर्ती सेल, गोरखपुर द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना का विवरण एवं लिंक मौजूद है. इस वेबसाइट पर 20 जनवरी शाम पांच बजे तक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं.

Advertisment

इसे लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अधिकारी पंकज कुमार सिंह का कहना है कि गेटमैन पद पर भर्ती होने वाले इच्छुक भूतपूर्व सैनिक पूर्वोत्तर रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगेगा.

अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता मैट्रीकुलेशन या उसके समकक्ष होना चाहिए. इच्छुक भूतपूर्व सैनिक की अधिकतम आयु सीमा एक जुलाई 2022 को 65 साल तक है. आपको पहले ही बता दें कि चयनित अभ्यर्थी पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर एवं लखनऊ मंडल स्थित समपार फाटकों पर तैनात किए जाएंगे. भूतपूर्व सैनिकों के चयन का आधार उनकी सैन्य सेवा की अवधि पर निर्धारित होगा.

Source : News Nation Bureau

gateman Post Indian railway Recruitment Indian Rail Recruitment Indian Railway Railway gateman
      
Advertisment