Advertisment

आज से बदला 267 ट्रेनों का समय, भारतीय रेलवे ने जारी की लिस्ट

इस नए टाइम टेबल के मुताबिक 148 ट्रेनों का डिपार्चर समय बदल दिया गया है. इसके अलावा 87 ट्रेनें ऐसी हैं जिनकी गति बढ़ाई गई है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
आज से बदला 267 ट्रेनों का समय, भारतीय रेलवे ने जारी की लिस्ट
Advertisment

अगर आप 1 जुलाई के बाद कहीं ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो पहले अपनी ट्रेन का समय एक बार और जांच लें क्योंकि 1 जुलाई यानी आज से कई ट्रेनों का समय बदल गया है. दरसल सोमवार को उत्तरी रेलवे का नया टाइमटेबल जारी हुआ है जिसमें करीब 267 ट्रेनों का समय बदला गया है. इस नए टाइम टेबल के मुताबिक 148 ट्रेनों का डिपार्चर समय बदल दिया गया है. इनमें 93 ट्रनों का डिपार्चर टाइम पहले कर दिया है. इसके अलावा 87 ट्रेनें ऐसी हैं जिनकी गति बढ़ाई गई है. इससे उनके सफर का समय में 5 मिनट से 3 घंटे तक की कमी आएगी.

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के लोगों ने स्विस बैंक में जमा किया सबसे ज्यादा पैसा, भारत 74वें नंबर पर

इस टाइम टेबल ट्रेनों के समय के अलावा उनके गंतव्य को भी बढ़ा दिया गया है. जानाकरी के मुताबिक ऐसी चार ट्रेने हैं जिनमें नई दिल्ली नंदा देवी एक्सप्रेस, अलीगढ़ मुरादाबाद पैसेंजर, दिल्ली लुधियाना एक्सप्रेस और अंबाला अंदौरा डेमू शामिल हैं. इसके अलावा कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं जिनके फेरे कम-ज्यादा कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: महीने में सिर्फ एक बार GST रिटर्न भरना होगा, सुशील मोदी का बड़ा बयान

इन सब के अलावा कुछ नई ट्रेनें भी शुरू की गई हैं. इनमें नई दिल्ली- चंदीगढ़- नई दिल्ली और नई दिल्ली-लखनऊ-नई दिल्ली रूट की दो तेजस ट्रेनें शामिल हैं. माना जा रहा है कि इन दोनों ट्रेनों के शुरू होने से नई दिल्ली से लखनऊ और चंदीगढ़ जाना और भी आसान हो जाएगी. चंदीगढ़ वाली ट्रेन बुधवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलेगी, जबकि लखनऊ वाली ट्रेन केवल 5 दिन ही चलेगी. ये ट्रेन गुरुवार और रविवार को नहीं चलेगी. इसके अलावा 1 जुलाई से मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस, रांची-कामाख्या एक्सप्रेस, रांची-जयनगर एक्सप्रेस, रांची-दुमका एक्सप्रेस, पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, रांची-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस आदि नई ट्रेनें शुरू हो रही हैं.

Source : News Nation Bureau

business news in hindi New Train Time Table Indian Railway Train IRCTC Summer Train List
Advertisment
Advertisment
Advertisment