Indian Railway-IRCTC: आज ट्रेन से यात्रा की योजना बना रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए, इन ट्रेनों के रूट में हो गया है बदलाव

Indian Railway-IRCTC: गुर्जर आंदोलन के कारण पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल पर हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने के कारण कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Indian Railway-IRCTC

Indian Railway-IRCTC( Photo Credit : IANS )

Indian Railway-IRCTC: गुर्जर आंदोलन (Gujjar Agitation) की वजह से आज यानि 9 नवंबर 2020 को भी भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया है.  गुर्जर आंदोलन के कारण पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल पर हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने  के कारण निम्न गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Indian Railway: रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए NCRTC और BEL ने उठाया ये बड़ा कदम

इन ट्रेनों के रूट में किया गया है बदलाव

  1. गाड़ी संख्या 02964 (उदयपुर- ह. निजामुद्दीन, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 09.11.20) वाया चंदेरिया-मदार जं.-जयपुर-रेवाडी
  2. गाड़ी संख्या 02963 (ह. निजामुद्दीन-उदयपुर  प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 09.11.20) वाया रेवाडी-जयपुर-मदार जं.-चंदेरिया
  3. गाड़ी संख्या 02416 (नई दिल्ली-इंदौर, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 09.11.20) वाया रेवाडी-जयपुर- सवाई माधोपुर
  4. गाड़ी संख्या 02415  (इंदौर-नई दिल्ली, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 09.11.20) वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाडी
  5. गाड़ी संख्या 02947 (अहमदाबाद-पटना, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 09.11.20) वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-बांदीकुई
  6. गाड़ी संख्या 02917 (अहमदाबाद-ह.निजामुद्दीन, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 09.11.20) वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाडी
  7. गाड़ी संख्या 09039 (बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 09.11.20) वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- बांदीकुई 
  8. गाड़ी संख्या 09025 (बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 09.11.20) वाया सवाई माधोपुर- जयपुर-रेवाडी

Gujjar Agitation भारतीय रेलवे Latest Indian Railway News इंडियन रेलवे आईआरसीटीसी Gurjar Movement Latest IRCTC News IRCTC Ticket Booking Indian Railway IRCTC गुर्जर समुदाय गुर्जर आरक्षण गुर्जर आंदोलन
      
Advertisment