logo-image

Indian Railway: दिवाली और छठ के लिए नहीं मिला कन्फर्म टिकट तो घबराएं नहीं, इन नई ट्रेनों में करा सकते हैं रिजर्वेशन

Indian Railway-IRCTC: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई, पुणे और चित्रकूट धाम के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.

Updated on: 15 Oct 2019, 01:48 PM

दिल्ली:

Indian Railway-IRCTC: त्यौहारी सीजन (Festive Season) को देखते हुए भारतीय रेलवे (Railway) ने स्पेशल ट्रेन (Festival Special Train) चलाने का ऐलान किया है. रेलवे ने त्यौहारों के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए यह फैसला किया है. बता दें कि इसी महीने दिवाली (Diwali 2019) और छठ (Chhath Puja 2019) है. ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई, पुणे और चित्रकूट धाम के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें: वोडाफोन (Vodafone) के इस प्लान में यूजर्स को मिल रहा है 150GB अतिरिक्त डेटा

  1. दीपावली और छठ पर्व पर मुंबई और पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन
  2. लोकमान्य तिलक टर्मिनल से वाराणसी और मंडुवाडीह के बीच चलेगी दो वीकली ट्रेन
  3. ट्रेन नंबर 82101 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से वाराणसी के बीच साप्ताहिक सुविधा एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलेगी
  4. यह ट्रेन रात 10:00 बजे इलाहाबाद छिवकी स्टेशन और देर रात 1:30 बजे वाराणसी स्टेशन पर पहुंचेगी
  5. ट्रेन नंबर 82102 वाराणसी से प्रत्येक मंगलवार 22 अक्टूबर से सुबह 8:00 बजे चलेगी
  6. ट्रेन नंबर 82117 पुणे मंडुवाडीह सप्ताहिक सुविधा एक्सप्रेस हर गुरुवार पुणे से चलेगी
  7. 17 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर के बीच चलेगी ट्रेन
  8. पुणे स्टेशन से सुबह 7:50 बजे चलेगी ट्रेन
  9. अगले दिन 8:50 बजे इलाहाबाद जंक्शन पहुंचेगी ट्रेन और दोपहर 1:30 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी
  10. ट्रेन नंबर 82118 मंडुवाडीह से हर शुक्रवार को पुणे के लिए होगी रवाना, 18 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगी यह स्पेशल ट्रेन
  11. कार्तिक अमावस्या मेले में रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें
  12. झांसी और कानपुर से चित्रकूट धाम के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
  13. चित्रकूट से होकर जाने वाली अप और डाउन ट्रेनों का होगा एक्स्ट्रा स्टॉपेज
  14. चित्रकूट स्टेशन पर एक्स्ट्रा टिकट काउंटर, एक्स्ट्रा कर्मचारी और आरपीएफ की होगी तैनाती
  15. पूछताछ काउंटर, ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड, अनाउंसमेंट सिस्टम और पीने के पानी का भी रहेगा इंतजाम