Good News: इंडियन रेलवे (Indian Railway) के इन अधिकारियों की लग गई लॉटरी, मानदेय हुआ दोगुना

Indian Railway-IRCTC: रेलवे ने मध्‍यस्‍थ (Arbitrator) का काम करने वाले अधिकारियों के मानदेय (Honorarium) में भारी बढ़ोतरी कर दी है.

Indian Railway-IRCTC: रेलवे ने मध्‍यस्‍थ (Arbitrator) का काम करने वाले अधिकारियों के मानदेय (Honorarium) में भारी बढ़ोतरी कर दी है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Good News: इंडियन रेलवे (Indian Railway) के इन अधिकारियों की लग गई लॉटरी, मानदेय हुआ दोगुना

Indian Railway-IRCTC

Indian Railway-IRCTC: भारतीय रेलवे में काम करने वाले अधिकारियों के बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, रेलवे ने मध्‍यस्‍थ (Arbitrator) का काम करने वाले अधिकारियों के मानदेय (Honorarium) में भारी बढ़ोतरी कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन अधिकारियों का रोजाना मानदेय 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया गया है. इस घोषणा के बाद अधिकारियों को आधे दिन के लिए मध्यस्थ का काम करने पर अब 250 रुपये की जगह 500 रुपये मिलेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Retirement Planning: तनावमुक्त रिटायरमेंट के लिए इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी

अधिकतम राशि को बढ़ाकर 20,000 रुपये किया गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन रेलवे ने मानदेय (Honorarium) की अधिकतम राशि को बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रति केस कर दिया है. जहां तक मध्‍यस्‍थ (Arbitrator) का सवाल है. उस सभी विभाग आंतरिक विवादों को सुलाझाने के लिए नियुक्त करते हैं. बता दें कि इंडियन रेलवे में मध्‍यस्‍थ (Arbitrator) रखने की परंपरा काफी पुरानी है. मध्यस्थ कोई भी विवाद को बगैर कोर्ट की मदद के हल निकालने की कोशिश करता है. जब भी कोई विवाद मध्यस्थ के पास आता है तो वह दोनों पक्षों को सुनने के बाद वैध तरीके से मामले को सुलझाने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: इस राज्य के कर्मचारियों को हुआ बड़ा फायदा, अक्टूबर से मिलेगी बढ़ी सैलरी

इंडियन रेलवे में मध्‍यस्‍थ (Arbitrator) रखने की वजह से काफी फायदा होता है. रेलवे को कोर्ट में चलने वाले मुकदमों के ऊपर होने वाले खर्चों से राहत मिलती है. इसके अलावा कम खर्च में मामला सुलझ जाता है. साथ ही मामले को विभाग के अंदर ही सुलझा लिया जाता है. हालांकि जब भी फैसला लिया जाता है उसे अंतिम ही माना जाता है और फैसले के लिए दोबारा अपील का अधिकार नहीं होता है.

Indian Railway IRCTC 7th Central Pay Commission Arbitrator Honorarium
      
Advertisment