ALERT: रेल यात्री सावधान, इस राज्य के इन दो बड़े शहरों के बीच 18 दिन नहीं चलेंगी ट्रेनें

Indian Railway-IRCTC: ट्रेनों के निरस्त होने के कारण बीना से गुना के बीच यात्री करीब 18 दिन तक ट्रेनों से सफर नहीं कर सकेंगे.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
ALERT: रेल यात्री सावधान, इस राज्य के इन दो बड़े शहरों के बीच 18 दिन नहीं चलेंगी ट्रेनें

ALERT: इस राज्य के इन दो बड़े शहरों के बीच 18 दिन नहीं चलेंगी ट्रेनें( Photo Credit : फाइल फोटो)

Indian Railway-IRCTC: अशोकनगर से पीलीघाट स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पर काम चलने के कारण 16 ट्रेनों को बीना से गुना के बीच शनिवार से चार दिसंबर तक रद किया गया है, जिसके कारण बीना से गुना के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जानकारी के अनुसार अशोकनगर, रातीखेड़ा, शाढ़ोरागांव, पीलीघाट के बीच 16 से 30 नवंबर तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और 1 दिसम्बर तक रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है, जिस वजह से कुछ ट्रेनों के लिए निरस्त तो कुछ के लिए आंशिक निरस्त किया गया है. वहीं चार ट्रेनों के लिए डायवर्ट करके चलाया जाएगा. ट्रेनों के निरस्त होने के कारण बीना से गुना के बीच यात्री करीब 18 दिन तक ट्रेनों से सफर नहीं कर सकेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: वोडाफोन आइडिया, एयरटेल को दूसरी तिमाही में कुल 74,000 करोड़ रुपये का घाटा

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
बीना से आने व जाने वाली ट्रेनों में सुबह छह बजे चलने वाली ट्रेन नंबर 51607 बीना-गुना पैसेंजर, दोपहर बारह बजे बीना आने वाली ट्रेन नंबर 51608 गुना-बीना पैसेंजर, दोपहर तीन बजे चलने वाली ट्रेन नंबर 51609 बीना-गुना पैसेंजर, रात दस बजे स्टेशन पहुंचने वाली ट्रेन नंबर 51610 गुना-बीना पैसेंजर, सुबह दस बजे चलने वाली ट्रेन नंबर 51612 बीना-कोटा पैसेंजर तीन दिसंबर तक निरस्त रहेंगी. वहीं शाम पांच बजे आने वाली ट्रेन नंबर 51611 कोटा-बीना पैसेंजर चार दिसंबर तक निरस्त रहेगी.

यह भी पढ़ें: बीज विधेयक 2019: नकली बीज बेचने पर 1 साल जेल, 5 लाख तक जुर्माना

यह ट्रेनें चलेंगी ग्वालियर-गुना के बीच
ट्रेन नंबर 12198 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस व 12197 भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस 3 दिसंबर तक आंशिक निरस्त रहेगी. यह ट्रेन ग्वालियर से गुना के बीच चलेगी. वहीं दोपहर बारह बजे चलने वाली ट्रेन नंबर 51883 बीना-ग्वालियर पैसेंजर भी ग्वालियर से गुना के बीच चलेगी. ट्रेन नंबर 59342 बीना-नागदा व 59341 नागदा बीना पैसेंजर भी गुना से नागदा के बीच चलेगी. इन ट्रेनों को किया डायवर्ट अहमदाबाद-दरभंगा व अहमदाबाद-वाराणसी से बीच चलने वाली साबरमति एक्सप्रेस के लिए मक्सी, निशातपुरा, बीना, झांसी के रुट से चलाया जाएगा. यह ट्रेन बीना से गुना के बीच तीन दिसंबर तक निरस्त रहेगी.

IRCTC Ticket Reservation IRCTC Ticket Booking Indian Railway IRCTC cancelled trains
      
Advertisment