logo-image

Indian Railway-IRCTC: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कई ट्रेनें रद्द, कई रूट में हुआ बदलाव, चेक करें यहां

Indian Railway-IRCTC: बिलासपुर और वाराणसी मंडल पर विद्युतीकरण और दोहरीकरण कार्य की वजह से दोनों मंडल पर ट्रैफिक ब्‍लॉक किया जाएगा.

Updated on: 14 Dec 2021, 08:30 AM

highlights

  • ट्रैफिक ब्‍लॉक होने की स्थिति में कुछ ट्रेनों का परिचालन अस्‍थाई रूप से प्रभावित रहेगा
  • रेलवे की ओर से ट्रेनों के रद्द होने की स्थिति में ट्रेन यात्रियों को अपडेट किया जाता है

नई दिल्ली:

Indian Railway-IRCTC: ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे लगातार प्रयास करता रहता है. त्यौहारी सीजन शुरू होने के साथ ही रेलवे लगातार यात्रियों को अपडेट कर रहा है. रेलवे की ओर से ट्रेनों के रद्द होने की स्थिति में भी यात्रियों को अपडेट किया जाता है ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि बिलासपुर और वाराणसी मंडल पर विद्युतीकरण और दोहरीकरण कार्य की वजह से दोनों मंडल पर ट्रैफिक ब्‍लॉक किया जाएगा. ट्रैफिक ब्‍लॉक होने की स्थिति में कुछ ट्रेनों का परिचालन अस्‍थाई रूप से प्रभावित रहेगा.

यह भी पढ़ें: IRCTC Tour Package: रंगीले राजस्थान में घूमना चाहते हैं, तो आपके लिए है सुनहरा मौका

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द 

  • ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नूतनवा एक्‍सप्रेस- 15 दिसंबर, 17 दिसंबर और 22 दिसंबर  
  • ट्रेन नंबर 18202 नूतनवा-दुर्ग एक्‍सप्रेस-17 दिसंबर, 19 दिसंबर और 24 दिसंबर  
  • ट्रेन नंबर 12549 दुर्ग-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस- 14 दिसंबर और 21 दिसंबर  
  • ट्रेन नंबर 12550 जम्‍मूतवी-दुर्ग एक्‍सप्रेस- 16 दिसंबर और 23 दिसंबर  
  • ट्रेन नंबर 22867 दुर्ग-हज़रत निज़ामुद्दीन एक्‍सप्रेस- 17 दिसंबर  
  • ट्रेन नंबर 22868 हज़रत निजामुद्दीन-दुर्ग एक्‍सप्रेस- 18 दिसंबर  
  • ट्रेन नंबर 15115 छपरा-दिल्‍ली एक्‍सप्रेस- 18 दिसंबर  
  • ट्रेन नंबर 15116 दिल्‍ली-छपरा एक्‍सप्रेस - 19 दिसंबर 
  • ट्रेन नंबर 05135- 25 दिसंबर  
     
    इन ट्रेनों के रूट्स में हुआ बदलाव
  • 17 दिसंबर, 19 दिसंबर और 24 दिसंबर को ट्रेन नंबर 04651 जयनगर-अमृतसर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस छपरा-भटनी और मऊ के रास्‍ते चलेगी  
  • 17 दिसंबर, 19 दिसंबर, 22 दिसंबर और 24 दिसंबर को ट्रेन नंबर 04652 अमृतसर-जयनगर-एक्‍सप्रेस स्‍पेशल मऊ-भटनी-छपरा के रास्‍ते चलेगी
  • 16 दिसंबर, 18 दिसंबर और 23 दिसंबर को ट्रेन नंबर 12562 नई दिल्‍ली-जयनगर एक्‍सप्रेस औरनिहार-भटनी-छपरा के रास्‍ते चलेगी
  • 18 दिसंबर, 25 दिसंबर को ट्रेन नंबर 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस छपरा-भटनी के रास्‍ते चलेगी
  • 22 दिसंबर को ट्रेन नंबर 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्‍सप्रेस मऊ-भटनी-छपरा के रास्‍ते चलेगी