logo-image

Indian Railway-IRCTC: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन ट्रेनों में लगाए जाएंगे ये बेहतरीन कोच

Indian Railway-IRCTC: दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने यात्रियों के लिए सुरक्षित, बेहतर और आरामदायक रेल सेवा प्रदान करने के लिए 6 जोड़ी यानी कुल 12 ट्रेनों में पुराने ICF कोच को हटाकर नए LHB कोच लगाने का निर्णय लिया है.

Updated on: 21 Jan 2022, 01:45 PM

highlights

  • 12 ट्रेनों में नए LHB कोच लगाने का निर्णय लिया
  • दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों के लिए लिया फैसला

नई दिल्ली:

Indian Railway-IRCTC: भारतीय रेलवे (Railway) यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार अपनी सेवाओं में जरूरत के हिसाब से बदलाव करती रहती है. दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने यात्रियों के लिए सुरक्षित, बेहतर और आरामदायक रेल सेवा प्रदान करने के लिए 6 जोड़ी यानी कुल 12 ट्रेनों में पुराने ICF कोच को हटाकर नए LHB कोच लगाने का निर्णय लिया है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा की है.

यह भी पढ़ें: SBI के ग्राहक घर बैठे इस Toll Free नंबर पर कॉल करके निपटा सकते हैं कई काम

इन ट्रेनों में लगाए जाएंगे LHB कोच

  • ट्रेन नंबर 12857, हावड़ा से दीघा के बीच चलने वाली ताम्रलिप्त एक्सप्रेस ट्रेन 25 जनवरी से नए LHB कोच के साथ चलेगी
  • ट्रेन नंबर 12858, दीघा से हावड़ा के बीच चलने वाली ताम्रलिप्त एक्सप्रेस ट्रेन 25 जनवरी से नए LHB कोच के साथ चलेगी
  • ट्रेन नंबर 12827, हावड़ा से पुरुलिया के बीच चलने वाली ट्रेन 24 जनवरी से नए LHB कोच के साथ चलेगी
  • ट्रेन नंबर 12828, पुरुलिया से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन 25 जनवरी से नए LHB कोच के साथ चलेगी
  • ट्रेन नंबर 18627, हावड़ा से रांची के बीच चलने वाली ट्रेन 25 जनवरी से नए LHB कोच के साथ चलेगी
  • ट्रेन नंबर 18628, रांची से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन 24 जनवरी से नए LHB कोच के साथ चलेगी
  • ट्रेन नंबर 22892, रांची से हावड़ा के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 26 जनवरी से नए LHB कोच के साथ चलेगी
  • ट्रेन नंबर 22891, हावड़ा से रांची के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 26 जनवरी से नए LHB कोच के साथ चलेगी
  • ट्रेन नंबर 22839, राउरकेला से भुवनेश्वर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 25 जनवरी से नए LHB कोच के साथ चलेगी
  • ट्रेन नंबर 22840, भुवनेश्वर से राउरकेला के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 25 जनवरी से नए LHB कोच के साथ चलेगी
  • ट्रेन नंबर 18183, टाटानगर से दानापुर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 25 जनवरी से नए LHB कोच के साथ चलेगी
  • ट्रेन नंबर 18184, दानापुर से टाटानगर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 26 जनवरी से नए LHB कोच के साथ चलेगी