logo-image

यात्रियों की कमी के चलते रेलवे (Indian Railway) ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway: रेलवे ने कहा है कि यात्री संख्या में कमी और कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए 12 जोड़ी एक्सप्रेस/पैसेंजर स्पेशल और पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली 8 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है.

Updated on: 22 May 2021, 11:14 AM

highlights

  • यात्री संख्या में कमी और कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए ट्रेनों को किया गया कैंसिल
  • 12 जोड़ी एक्सप्रेस/पैसेंजर स्पेशल, पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली 8 स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया गया

पटना:

Indian Railway: कोरोना वायरस महामारी (Corona Latest News) की दूसरी लहर की वजह से देशभर में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हैं. बिहार (Bihar Latest News) में भी लॉकडाउन (Coronavirus Epidemic) की वजह से कई गतिविधियां ठप हैं और उसका असर राज्य में रेल के परिचालन भी दिखाई पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन यात्रियों की कमी की वजह से ट्रेनों (Trains) को लगातार कैंसिल किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कुछ ट्रेनों के कैंसिल होने की जानकारी साझा की है.

रेलवे ने कहा है कि यात्री संख्या में कमी और कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए 23 मई से अगले आदेश तक पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से संचालित की जाने वाली 12 जोड़ी एक्सप्रेस/पैसेंजर स्पेशल और पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली 8 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: अगर आप हवाई यात्रा करते हैं तो जान लीजिए किन देशों ने भारतीय उड़ानों पर लगाई हुई है रोक

23 मई से रद्द होने वाली ट्रेनें

  • 03303 धनबाद-रांची एक्सप्रेस स्पेशल 
  • 03388 धनबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 03305 धनबाद-गया एक्सप्रेस स्पेशल
  • 03306 गया-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 
  • 03320 रांची-देवघर एक्सप्रेस 
  • 05247 सोनपुर-छपरा मेमू
  • 05248 छपरा-सोनपुर मेमू
  • 05241 सोनपुर-पंचडेवरी डेमू पैसेंजर
  • 03221 पटना-आरा मेमू पैसेंजर

यह भी पढ़ें: रेलवे ने अपने कर्मचारियों और परिवारवालों के लिए उठाया ये बड़ा कदम

24 मई से रद्द होने वाली ट्रेनें

  • 03387 हावड़ा-धनबाद एक्सप्रेस
  • 03304 रांची-धनबाद एक्सप्रेस
  • 03319 देवघर-रांची एक्सप्रेस
  • 05554 जयनगर- भागलपुर एक्सप्रेस 
  • 03315 कटिहार समस्तीपुर मेमू
  • 05242 पंचडेवरी-सोनपुर डेमू पैसेंजर
  • 03222 आरा-पटना मेमू पैसेंजर
  • 03360 पटना-सहरसा मेमू पैसेंजर
  • 03359 सहरसा-पटना मेमू पैसेंजर
  • 03358 पटना-दरभंगा मेमू पैसेंजर
  • 03357 दरभंगा-पटना मेमू पैसेंजर 

यह भी पढ़ें: How To Become Crorepati: 40 साल की उम्र में ही बन जाएंगे करोड़पति, बस करना होगा ये काम

25 मई से रद्द होने वाली ट्रेनें

  • 05553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
  • 05272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

26 मई से रद्द होने वाली ट्रेन

  • 05271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने कई एक्सप्रेस और राजधानी ट्रेनों के फेरों में कटौती भी की है. इसके अलावा कुछ को रद्द भी किया गया है. रेलवे ने भुवनेश्वर और नई दिल्ली के बीच हफ्ते में 4 दिन चलने वाली 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल को अब हफ्ते में 1 दिन चलाने का फैसला किया है.