logo-image

Indian Railway-IRCTC: गुर्जर आंदोलन की वजह से आज भी कई ट्रेनों का रूट बदला, देखिए पूरी लिस्ट

Indian Railway-IRCTC: गुर्जर आंदोलन की वजह से सबसे ज्यादा कोटा से होकर गुजरने वाली गाड़ियां प्रभावित हुई हैं. आंदोलन की वजह से कुछ ट्रेनों के रूट में आज यानि 4 नवंबर 2020 को बदलाव (Diversion) कर दिया गया है.

Updated on: 04 Nov 2020, 01:41 PM

नई दिल्ली:

Indian Railway-IRCTC: आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर आंदोलन (Gurjar Movement) जारी है.  गुर्जर आंदोलन के कारण कोटा डिवीजन (Kota Division) में ट्रेनों (Trains) की आवाजाही को रोक दिया गया है. बता दें कि आंदोलन की वजह से सबसे ज्यादा कोटा से होकर गुजरने वाली गाड़ियां प्रभावित हुई हैं. आंदोलन की वजह से कुछ ट्रेनों के रूट में आज यानि 4 नवंबर 2020 को बदलाव (Diversion) कर दिया गया है. वहीं एक ट्रेन को कैंसिल (Cancellation) कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली वासियों के लिए खुशखबरी, मेट्रो स्टेशनों पर ई-रिक्शा की सुविधा उपलब्ध कराएगी Uber

रेल यात्रियों के द्वारा ट्रेन के स्टेट्स का पता करने के लिए भारतीय रेलवे की हेल्पलाइन सेवा 139 नंबर पर फोन किया जा सकता है. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि किन विशेष ट्रेनों को रद्द और कैंसिल किया गया है. 

यह भी पढ़ें: Bank Holiday November 2020: नवंबर में आधा महीना बंद रहेंगे बैंक, निपटा लीजिए जरूरी काम

इन प्रमुख ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया 

  • 02432 नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम स्पेशल ट्रेन (New Delhi-Trivendrum Special Train) 04.11.2020 को मथुरा, बीना, संत हृदयराम नगर और नागदा होकर चलेगी.
  • 09026 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (Amritsar–Bandraterminus Special Train) 04.11.2020 को मथुरा, बीना, संत हृदयराम नगर और नागदा हो कर चलाई जाएगी.
  • 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस (Amritsar-Bandraterminus Paschim Special) 04.11.2020 को बीना, संत हृदयराम नगर और नागदा होकर चलेगी.
  • 09038 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (Gorakhpur–BandraTerminus Special Train) 4 नवंबर 2020 को भरतपुर, बांदीकुईं, जयपुर और रिवाड़ी होकर चलेगी.
  • 00949 ओखा-गुवाहाटी पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन (Okha-Guwahati Parcel Express Train) 04.11.20 को सवाईमाधोपुर, जयपुर, बांदीकुईं, भरतपुर और आगरा फोर्ट होकर चलेगी.
  • 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस (BandraTerminus–Amritsar Paschim Special) 04/11/20 को सवाईमाधोपुर, जयपुर और रिवाड़ी से होकर चलाई जाएगी.
  • 02431 त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (Trivendrum-New Delhi Special Train) 03.11.2020 को नागदा, संत हृदयरामनगर, बीना और मथुरा से होकर चलाया जाएगा.
  • 02283 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन (Ernakulam–HazratNizamuddin Special Train) 03.11.2020 से नागदा, संत हृदयरामनगर, बीना और मथुरा होकर चलाई जा रही है.

यह भी पढ़ें: यहां मिल रहा है पटाखों पर 50 फीसदी से ज्यादा डिस्काउंट, जानें घर मंगाने का तरीका

इस ट्रेन को किया गया कैंसिल
02059/ 02060 कोटा-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन (Kota-Hazrat Nizamuddin-Kota Special Train) 04/11/20 को कैंसिल रहेगी.

गुर्जर आंदोलन के कारण पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल पर हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने  के कारण निम्न गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है- 
1. गाड़ी संख्या 02416 (नई दिल्ली-इंदौर प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 04.11.20) वाया रेवाडी-जयपुर-सवाई माधोपुर
2. गाड़ी संख्या 09112 (हरिद्वार-वलसाड,  प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 04.11.20) वाया रेवाडी-जयपुर-सवाई माधोपुर
3. गाड़ी संख्या 02243 (कानपुर सेट्रल-बान्द्रा टर्मिनस, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 04.11.20) वाया बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर
4. गाड़ी संख्या 02402 (देहरादून-कोटा, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 04.11.20) वाया रेवाडी-जयपुर-सवाई माधोपुर
5. गाड़ी संख्या 02401 (कोटा-देहरादून, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 04.11.20) वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाडी
6. गाड़ी संख्या 02415 (इंदौर-नई दिल्ली प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 04.11.20) वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाडी
7. गाड़ी संख्या 02964 (उदयपुर- ह. निजामुद्दीन प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 04.11.20) वाया चंदेरिया-मदार जं.-जयपुर-रेवाडी
8. गाड़ी संख्या 02963 (ह. निजामुद्दीन-उदयपुर  प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 04.11.20) वाया रेवाडी-जयपुर-मदार जं.-चंदेरिया
9. गाड़ी संख्या 02917 (अहमदाबाद- ह. निजामुद्दीन प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 04.11.20) वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाडी
10. गाड़ी संख्या 09447 (अहमदाबाद-पटना प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 04.11.20) वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-बांदीकुई.