logo-image

Indian Railway-IRCTC: कोरोना का कहर, रेलवे ने रद्द कर दी ये 10 पैसेंजर ट्रेनें, देखिए लिस्ट

Indian Railway-IRCTC: रेलवे ने पूर्वी भारत, उत्तर भारत के तमाम राज्यों में जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ पैसेंजर ट्रेनों (Passenger Trains) के संचालन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है.

Updated on: 17 Apr 2021, 11:45 AM

highlights

  • रेलवे ने पूर्वी भारत, उत्तर भारत के तमाम राज्यों में जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ पैसेंजर ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाने का लिया निर्णय 
  • यात्रियों की क्षमता से अधिक यात्रा करने की सूचना लगातार मिलने की वजह से 10 यात्री ट्रेनों को अग्रिम आदेश तक निरस्त करने का फैसला किया

झांसी:

Indian Railway-IRCTC: देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Epidemic) बढ़ने की रफ्तार ने रेल यात्राओं पर भी ब्रेक लगाना शुरू कर दिया है. भारतीय रेलवे (Railway Latest News) ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए कई अहम फैसले ले रहा है. इसी के तहत झांसी रेल मंडल ने कई ट्रेनों के संचालन को रद्द करने का फैसला किया है. बता दें कि रेलवे ने पूर्वी भारत, उत्तर भारत के तमाम राज्यों में जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ पैसेंजर ट्रेनों (Passenger Trains) के संचालन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें: आपके आधार कार्ड (Aadhar Card) के नंबर को कोई ना देख पाए, इसके लिए करें ये खास उपाय

17 अप्रैल 2021 से झांसी से गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन किया गया रद्द
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झांसी रेल मंडल के पीआरओ मनोज सिंह के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण (Covi-19) के फैलने का खतरा ट्रेनों में लगातार बढ़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पैसेंजर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की क्षमता से अधिक यात्रा करने की सूचना लगातार मिलने की वजह से 10 यात्री ट्रेनों को अग्रिम आदेश तक निरस्त करने का फैसला किया गया है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 17 अप्रैल 2021 से झांसी से गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन अग्रिम सूचना तक अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: 6.5 लाख वाहनों को आज से भरना पड़ सकता है इतने रुपये का जुर्माना, जानें क्यों

जानिए कौन-कौन सी ट्रेनें हुई हैं निरस्त

  1. 04121 कानपुर चित्रकूट अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
  2. 04122 चित्रकूट कानपुर अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
  3. 01820 ललितपुर बीना अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस
  4. 01819 बीना ललितपुर अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस
  5. 04110 कानपुर चित्रकूट अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस
  6. 04109 चित्रकूट कानपुर अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस
  7. 01805 झांसी आगरा केंट (आरक्षित) स्पेशल एक्सप्रेस
  8. 01806 आगरा केंट झाँसी (आरक्षित) स्पेशल एक्सप्रेस
  9. 01812 झांसी ललितपुर अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस
  10. 01811 ललितपुर झांसी अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस