रेलवे (Indian Raiway) ने इन ट्रेनों का बदल दिया स्टेशन और समय, देखें पूरी लिस्ट

Indian Raiway-IRCTC: नार्दर्न रेलवे लखनऊ डिवीजन (Northern Railway Lucknow Division) के DRM ने इस ट्वीटर पर इसकी जानकारी साझा की है.

Indian Raiway-IRCTC: नार्दर्न रेलवे लखनऊ डिवीजन (Northern Railway Lucknow Division) के DRM ने इस ट्वीटर पर इसकी जानकारी साझा की है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
रेलवे (Indian Raiway) ने इन ट्रेनों का बदल दिया स्टेशन और समय, देखें पूरी लिस्ट

रेलवे (Indian Raiway) ने इन ट्रेनों का बदल दिया स्टेशन और समय( Photo Credit : फाइल फोटो)

Indian Raiway-IRCTC: ट्रेन से यात्रा की योजना बना रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, रेलवे ने 1 जनवरी से 5 जनवरी के बीच वाराणसी जंक्शन से चलने वाली कुछ ट्रेनों को मंढुआडीह (Manduadih) से चलाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा इन ट्रेनों के समय में भी बदलाव कर दिया है. रेलवे ने 14257/14258 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 12165/12166 रत्नागिरी एक्सप्रेस, 11107/11108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस, 21107/21108 खुर्जा सिटी-वाराणसी जंक्शन लिंक एक्सप्रेस और 19057/19058 वाराणसी जंक्शन-उढाना जंक्शन एक्सप्रेस को वाराणसी स्टेशन से मंढुआडीह स्टेशन से चलाने का फैसला किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सरकार के कदम से 13 बैंक मुनाफे में आए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का बयान

इन ट्रेनों के बदल गए स्टेशन

  • 14258 नई दिल्ली-वाराणसी जंक्शन (काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस)
  • 12165 लोकमान्य तिलक-वाराणसी जंक्शन (रत्नागिरी एक्सप्रेस)
  • 11107 ग्वालियर जंक्शन-वाराणसी जंक्शन (बुंदेलखंड एक्सप्रेस)
  • 21107 खुर्जा सिटी-वाराणसी जंक्शन लिंक एक्सप्रेस
  • 19057 उढाना जंक्शन-वाराणसी जंक्शन एक्सप्रेस
  • 14257 वाराणसी जंक्शन-नई दिल्ली (काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस)
  • 12166 वाराणसी जंक्शन-लोकमान्य तिलक (रत्नागिरी एक्सप्रेस)
  • 11108 वाराणसी जंक्शन-ग्वालियर जंक्शन (बुंदेलखंड एक्सप्रेस)
  • 21108 वाराणसी जंक्शन-खुर्जा सिटी लिंक एक्सप्रेस
  • 19058 वाराणसी जंक्शन-उढाना जंक्शन एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें: Gold News: सोना खरीदने या बेचने जा रहे हैं तो यह ख़बर जरूर पढ़ लें

नार्दर्न रेलवे लखनऊ डिवीजन (Northern Railway Lucknow Division) के DRM ने इस ट्वीटर पर इसकी जानकारी साझा की है. उन्होंने सभी यात्रियों से नए स्टेशन की जानकारी हासिल करने का आग्रह किया है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Tatkal Booking Timings Railway Station Changed Indian Railway IRCTC
Advertisment