Indian Railway-IRCTC: अगर आप ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने कोरोना काल में कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ऐसे में आप अगर ट्रेन से कहीं जाने की योजना बना रहे हैं तो अपने ट्रेन के स्टेट्स को जरूर चेक कर लीजिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दक्षिण रेलवे और सेंट्रल रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट के जरिए ट्रेनों के कैंसिल करने के बारे में जानकारी साझा की है. दक्षिण रेलवे ने 29 अप्रैल यानी आज से अस्थायी तौर पर कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. वहीं सेंट्रल रेलवे ने भी 27 अप्रैल से लेकर 11 मई तक के लिए कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.
यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) की क्या है कीमत, जानिए कहां से मिलेगा
दक्षिण रेलवे द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए दो स्पेशल ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 07107 मड़गांव से मंगलोर सेंट्रल तक चलने वाली ट्रेन को रविवार को छोड़कर बाकी सभी दिनों के लिए 29 अप्रैल से अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है. मंगलोर सेंट्रल से मड़गांव तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन 07108 को भी रविवार को छोड़कर बाकी सभी दिनों के लिए 29 अप्रैल से अनिश्चितकाल के लिए कैंसिल कर दिया गया है.
Temporary cancellation of Special trains #SRUpdates pic.twitter.com/Mju9mC62fc
— Southern Railway (@GMSRailway) April 28, 2021
सेंट्रल रेलवे के द्वारा कैंसिल की गई ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 02113 पुणे-नागपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 10 मई तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 02115 मुंबई-सोलापुर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 11 मई तक कैंसिल, ट्रेन नंबर 02116 सोलापुर-मुंबई स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 10 मई तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 01411 मुंबई-कोल्हापुर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 11 मई तक रद्द, ट्रेन नंबर 01412 कोल्हापुर-मुंबई स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 10 मई तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 02114 नागपुर-पुणे त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 9 मई तक रद्द
- ट्रेन नंबर 02043 मुंबई-बिदर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 8 मई तक कैंसिल, 02044 बिदर-मुंबई त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 9 मई तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 02189 मुंबई-नागपुर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 11 मई तक कैंसिल, ट्रेन नंबर 02190 नागपुर-मुंबई स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 10 मई तक रद्द
- ट्रेन नंबर 02015/02016 मुंबई-पुणे-मुंबई स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 10 मई 2021 तक रद्द
- ट्रेन नंबर 02207 मुंबई-लातूर सप्ताह में 4 दिन 27 अप्रैल से 10 मई तक रद्द, 02208 लातूर-मुंबई सप्ताह में 4 दिन 28 अप्रैल से 11 मई तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 02109/02110 मुंबई-मनमाड-मुंबई स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 10 मई 2021 तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 02111 मुंबई-अमरावती स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 11 मई तक कैंसिल, 02112 ट्रेन 27 अप्रैल से 10 मई तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 02271 मुंबई-जालना स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 10 मई तक कैंसिल, ट्रेन नंबर 02272 28 अप्रैल से 11 मई तक रद्द
HIGHLIGHTS
- दक्षिण रेलवे ने 29 अप्रैल यानी आज से अस्थायी तौर पर कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है
- सेंट्रल रेलवे ने भी 27 अप्रैल से लेकर 11 मई तक के लिए कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है